अगले महीने सबरीनाथन और दिव्या विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
वैसे तो राजनेता और अधिकारी पेशेगत लिहाज से एक-दूसरे के करीब होते हैं लेकिन यह भी सच है कि इन दोनों के बीच मधुर संबंध आमतौर पर नहीं देखे गए हैं. लेकिन इससे इतर एक विधायक और आईएएस की प्रेम कहानी लोगों का बरबस ध्यान खींच रही है. बात दरअसल केरल की है. ये दोनों ही तिरुअनंतपुरम जिले के रहने वाले हैं. कांग्रेस के विधायक केएस सबरीनाथन जिले की अरुवीक्करा सीट से एमएलए हैं. आईएएस अफसर दिव्या एस अय्यर राजधानी में ही सब-कलेक्टर के पोस्ट पर कार्यरत हैं.
अपने संबंधों के बारे में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर घोषणा करते हुए सबरीनाथन ने लिखा, ''मुझे अपनी शादी के बारे में कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है. अब मैं उसके बारे में बेहद खुशी से घोषणा कर रहा हूं. मैं तिरअनंतपुरम में सब-कलेक्टर डॉ दिव्या से मिला था. जब हम थोड़ा निकट आए तो महसूस किया कि जीवन के प्रति हमारे विचार, नजरिया और पसंद काफी हद तक एक जैसी हैं. अब दोनों परिवारों के आर्शीवाद से दिव्या हमारी पार्टनर बनने जा रही हैं.'' इनकी शादी अगले महीने होने जा रही है.
सबरीनाथन (33) दिवंगत कांग्रेसी नेता के पुत्र हैं और पिता जी कार्तिकेयन असेंबली स्पीकर रहे. सबरीनाथन मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं और राजनीति में आने से पहले बेंगलुरु में कार्यरत थे. 2015 में पिता की मृत्यु के बाद राजनीति में आए और उपचुनाव में पिता की सीट से विजयी हुए. वह 2015 में महज 31 साल में केरल के सबसे कम उम्र के विधायक बने. 2016 के चुनावों में भी वह विजयी हुए.
आईएएस अधिकारी डॉ दिव्या एमबीबीएस हैं. पिता इसरो में अधिकारी रहे हैं. शास्त्रीय संगीत पसंद करने वाली दिव्या (32) 2014 बैच की अधिकारी हैं. अपने बारे में उनका कहना है है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में विधायक से मुलाकात एक सब-कलेक्टर के लिए बेहद आम बात है. ऐसी ही मुलाकातों के बाद वे अच्छे मित्र बन गए. उसके बाद सबरीनाथन के मित्रों की तरफ से शादी का प्रस्ताव आया.
अपने संबंधों के बारे में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर घोषणा करते हुए सबरीनाथन ने लिखा, ''मुझे अपनी शादी के बारे में कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है. अब मैं उसके बारे में बेहद खुशी से घोषणा कर रहा हूं. मैं तिरअनंतपुरम में सब-कलेक्टर डॉ दिव्या से मिला था. जब हम थोड़ा निकट आए तो महसूस किया कि जीवन के प्रति हमारे विचार, नजरिया और पसंद काफी हद तक एक जैसी हैं. अब दोनों परिवारों के आर्शीवाद से दिव्या हमारी पार्टनर बनने जा रही हैं.'' इनकी शादी अगले महीने होने जा रही है.
सबरीनाथन (33) दिवंगत कांग्रेसी नेता के पुत्र हैं और पिता जी कार्तिकेयन असेंबली स्पीकर रहे. सबरीनाथन मैनेजमेंट ग्रेजुएट हैं और राजनीति में आने से पहले बेंगलुरु में कार्यरत थे. 2015 में पिता की मृत्यु के बाद राजनीति में आए और उपचुनाव में पिता की सीट से विजयी हुए. वह 2015 में महज 31 साल में केरल के सबसे कम उम्र के विधायक बने. 2016 के चुनावों में भी वह विजयी हुए.
आईएएस अधिकारी डॉ दिव्या एमबीबीएस हैं. पिता इसरो में अधिकारी रहे हैं. शास्त्रीय संगीत पसंद करने वाली दिव्या (32) 2014 बैच की अधिकारी हैं. अपने बारे में उनका कहना है है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में विधायक से मुलाकात एक सब-कलेक्टर के लिए बेहद आम बात है. ऐसी ही मुलाकातों के बाद वे अच्छे मित्र बन गए. उसके बाद सबरीनाथन के मित्रों की तरफ से शादी का प्रस्ताव आया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं