 
                                            
                                        
                                        
                                                                                यमुनानगर (हरियाणा): 
                                        
                                                                        
                                    
                                हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान बुधवार शाम जमा हुए लोगों पर रावण का पुतला गिर गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. वीडियो में दिख रहा है कि यमुनानगर में दशहरा समारोह में कई लोग रावण के पुतले के करीब चले गए. इसके बाद, पुतला जलते समय उसके पास खड़े लोगों के ऊपर गिर गया.
हर साल दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को जलाकर पूरे देश में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
