पंजाब पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 15 टुकड़ियां तैनात (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी है। इस मौक़े पर अमृतसर के अलावा पंजाब के कई दूसरे हिस्सों में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। पंजाब पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 15 टुकड़ियां तैनात की गई हैं जिसमें छह अमृतसर और बाक़ी की टुकड़ियों को लुधियाना, जालंधर और पटियाला में तैनात किया गया है।
कुछ सिख संगठनों ने बंद बुलाया है लेकिन...
शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए ऐहतियातन कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ सिख संगठनों ने बंद भी बुलाया है। हालांकि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि किसी भी दुकान को जबरन बंद नहीं करवाया जा सकता है न ही किसी को तलवार भांजने की इजाज़त होगी।
स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा पुख्ता की गई है
स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। अहम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पिछले साल स्वर्ण मंदिर में दो गुटों की झड़प में छह लोग ज़ख़्मी हो गए थे। इस बार ऐसी कोई अनहोनी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सूबे के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है। इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यू-टर्न लेते हुए स्वर्ण मंदिर के कैंपस में मीडियाकवरेज़ को मंज़ूरी दे दी है।
कुछ सिख संगठनों ने बंद बुलाया है लेकिन...
शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए ऐहतियातन कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ सिख संगठनों ने बंद भी बुलाया है। हालांकि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि किसी भी दुकान को जबरन बंद नहीं करवाया जा सकता है न ही किसी को तलवार भांजने की इजाज़त होगी।
स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा पुख्ता की गई है
स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। अहम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पिछले साल स्वर्ण मंदिर में दो गुटों की झड़प में छह लोग ज़ख़्मी हो गए थे। इस बार ऐसी कोई अनहोनी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सूबे के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है। इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यू-टर्न लेते हुए स्वर्ण मंदिर के कैंपस में मीडियाकवरेज़ को मंज़ूरी दे दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब पुलिस, ऑपरेशन ब्लू स्टार, अमृतसर, Punjab Poilce, Punjab, Chandigargh, Amritsar, Lotus Temple, लोटस टेंपल, स्वर्ण मंदिर, Operation Bluestar 32nd Anniversary, Operation Bluestar