प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
झारखंड के लोहरदगा के बागरू और किस्को थाने के इलाके से सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के साझा ऑपरेशन में 51 एमएम मोर्टार, 18 हाई एक्सप्लोसिव बम, 6 मोबाइल फ़ोन और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए. ये ऑपरेशन पक्की सूचना के आधार पर किया गया. जानकारी के मुताबिक ये नक्सलियों का हथियार रखने का ठिकाना था. बड़ी तादाद मे नक्सलियों के हथियार मिलने के बाद अब उनके खिलाफ करवाई और तेज होगी.
आपको ये बता दें कि कुछ दिन पहले झारखंड में ही जोनल कमांडर नकुल यादव और उसके प्रमुख साथी मदन यादव ने सरेंडर किया था. नकुल यादव के खिलाफ 70 मामले दर्ज थे और 15 लाख का ईनाम भी था.
आपको ये बता दें कि कुछ दिन पहले झारखंड में ही जोनल कमांडर नकुल यादव और उसके प्रमुख साथी मदन यादव ने सरेंडर किया था. नकुल यादव के खिलाफ 70 मामले दर्ज थे और 15 लाख का ईनाम भी था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं