तमाम विरोधों के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश पी सदाशिवम को केरल का राज्यपाल बनाने की घोषणा कर दी गई है। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने पूर्व चीफ जस्टिस सदाशिवम को अमित शाह को जमानत देने का इनाम दिया है।
हालांकि सदाशिवम ने एनडीटीवी से बातचीत में साफ किया कि अमित शाह को जमानत मेरिट के आधार पर दी गई थी। सदाशिवम का कहना है कि राज्यपाल एक संवैधानिक ओहदा है और उसे मंजूर करने में कोई बुराई नहीं है। सदाशिवम ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मेरे अच्छे रिश्ते केरल की जनता के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
सदाशिवम ने कहा कि उन्हें केरल का 19 वर्षों का अनुभव है, इसलिए वह वहां के लोगों की बेहतर तरीके से सेवा करने में सक्षम होंगे। सतशिवम ने कहा, मैं संवैधानिक कानून की जानकारी रखने वाला शख्स हूं, इसलिए अन्य नेता की तुलना में बेहतर ढंग से सेवा करने में सक्षम रहूंगा। सदाशिवम, शीला दीक्षित का स्थान लेंगे, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं