केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को चुनौती देते हुए कहा है कि अपने पांच साल के कामकाज पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा से बहस कर लें. पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में ईस्ट दिल्ली हब का शिलान्यास करने पहुंचे अमित शाह ने कहा ''पांच साल का लेखा जोखा लेकर मैं उनको (अरविंद केजरीवाल) कहना चाहता हूं कि दिल्ली का कोई भी सार्वजनिक स्थान तय कर लो भारतीय जनता पार्टी का सांसद प्रवेश वर्मा आपके साथ चर्चा करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. भारत सरकार ने क्या किया दिल्ली सरकार ने क्या किया.''
अमित शाह (Amit Shah) के इस चैलेंज का जवाब देने के लिए मैदान में उतरे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाए कि पहले बीजेपी यह तय तो कर ले कि दिल्ली में उसका मुख्यमंत्री उम्मीदवार है कौन? सिसोदिया बोले ''पहले वह (अमित शाह) बता तो दें वह प्रवेश वर्मा जी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना रहे हैं या मनोज तिवारी जी को बना रहे हैं. पहले तय तो कर लें.''
वैसे अमित शाह (Amit Shah) के इस बयान के बाद यह चर्चा जरूर शुरू हो गई है कि क्या दिल्ली में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा हो सकते हैं? ऐसा इसलिए कि जिस कार्यक्रम में अमित शाह ने प्रवेश वर्मा के साथ केजरीवाल को बहस के लिए ललकारा है उस कार्यक्रम में प्रवेश वर्मा मौजूद नहीं थे. अगर अमित शाह मनोज तिवारी के साथ बहस करने के लिए केजरीवाल को ललकारते तो बात समझ में आ भी सकती थी क्योंकि मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष हैं. लेकिन प्रवेश वर्मा दिल्ली के सात बीजेपी सांसदों में से एक हैं. ऐसे में अमित शाह की तरफ से उनका नाम लिया जाना इस चर्चा को हवा दे रहा है.
अमित शाह बोले- 'दिल्ली की टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबक सिखाना चाहिए'
VIDEO : केजरीवाल सरकार के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं