विज्ञापन
This Article is From May 08, 2015

अमेठी फूड पार्क मामले पर बीजेपी का राहुल पर पलटवार, कहा - कांग्रेस ‘दोमुंहेपन’ में शामिल

अमेठी फूड पार्क मामले पर बीजेपी का राहुल पर पलटवार, कहा - कांग्रेस ‘दोमुंहेपन’ में शामिल
राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बीजेपी ने उद्योग को प्रोत्साहन देने पर 'दोमुंहेपन' के लिए शुक्रवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में फूड पार्क स्थापित करने की मांग कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ग्रामीण आधारभूत संरचना में सुधार के लिए औद्योगिक कॉरिडोर बनाने के सरकार के कदम का विरोध कर रही है।

राहुल पर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र में पार्क के हकीकत का रूप लेने के लिए विभिन्न अनुमति हासिल करने के लिए कुछ भी नहीं किया।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'अमेठी फूड पार्क और उसे रद्द किए जाने का मामला संप्रग सरकार द्वारा किए गए फैसले का नतीजा है।'

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। एक ओर जहां वह फूड पार्क स्थापित करने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक गलियारा स्थापित करके औद्योगीकरण करने का विरोध कर रहे हैं, जो नौकरियां पैदा करेगा और ग्रामीण आधारभूत ढांचे को प्रोत्साहन देगा।'

शर्मा ने कहा कि यह पार्टी के 'दोमुंहेपन' का मामला है। शर्मा ने कहा कि अमेठी फूड पार्क को रद्द करने का फैसला फरवरी 2014 में उस वक्त किया गया था जब आईएमएसी ने फैसला किया कि सात विस्तारों के बावजूद एसपीवी 31 मार्च 2014 तक अंतिम मंजूरी के लिए सभी शर्तों को पूरा नहीं कर सका तब परियोजना को और आगे नोटिस के बिना रद्द करना होगा।

शर्मा ने कहा, 'विस्तार देने के अलावा पूर्ववर्ती सरकार ने फूड पार्क को हकीकत का रूप देने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया। अमेठी के सांसद ने किसी भी मंत्रालय या संसद में मुद्दा उठाने का कोई प्रयास नहीं किया। फूड पार्क अमेठी में उन परियोजनाओं की सूची में शामिल है जो अधूरी हैं।'

उन्होंने कहा, 'अमेठी के लोगों की याद सिर्फ चुनाव के दौरान आती है। उन्हें मजबूत पारिवारिक संबंधों की याद दिलाई जाती है, लेकिन जब चुनाव खत्म हो गए तो उनके लिए कुछ नहीं किया गया है। यह बेहद खराब स्थिति है।'

शर्मा ने ‘कॉरपोरेट समर्थक’ का आरोप लगाकर उद्योग को बढ़ावा देने के राजग सरकार के कदम का विरोध करने के लिए राहुल की कड़ी आलोचना की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, अमेठी, फूड पार्क मामला, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा, बीजेपी का कांग्रेस पर हमला, BJP, Amethi, Food Park Amethi, Shrikant Sharma, BJP Attack On Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com