केरल के पथानामथिट्टा में कोविड-19 के मरीज के साथ कथित बलात्कार के मामले में 108 एंबुलेंस सर्विस के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. पंडालम पुलिस थाने के अनुसार एंबुलेंस में दो अलग अलग अस्पतालों के अलग-अलग मरीज थे. ड्राइवर ने पहले एक बुजुर्ग महिला को उसके अस्पताल तक पहुंचाया. इसके बाद वह 19 वर्षीय पीड़िता को पंडालम के अस्पताल पहुंचाने के लिए रवाना हुआ.
यह भी पढ़ें: 75 साल की महिला से रेप, बेरहमी से पीटा, 66 साल की बुजुर्ग समेत 3 गिरफ्तार
पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने के बजाय ड्राइवर एंबुलेंस को एक मैदान में ले गया और यहीं आरोपी ने दुष्कर्म को अंजाम दिया. पीड़िता के अनुसार यह घटना शनिवार देर रात की है. आरोपी की उम्र 25 साल बताई जा रही है, उसे 108 एंबुलेंस सर्विस से निकाल दिया गया है और आईपीसी की धारा 376 के तहत दुष्कर्म की धारा लगाई गई है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: केरल में नन बलात्कार मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल को नहीं मिली राहत, याचिका खारिज
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इस घटना पर हैरानी जताते हुए पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
Video: सऊदी अरब फरार हुए रेप के आरोपी को केरल पुलिस लाई भारत वापस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं