विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2018

अमर्त्य सेन पर बनी डॉक्यूमेंटरी 9 मार्च को रिलीज होगी, पर गुजरात शब्द पर होगा बीप

लगभग एक घंटे की यह डॉक्यूमेंटरी ‘आर्ग्यूमेंटेटिव इंडियन’ तब विवादों में आ गई थी जब कोलकाता के फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसमें नौ शब्दों/ वाक्यों की ध्वनि हटाने को कहा था. लेकिन सीबीएफसी मुंबई ने 11 जुलाई 2017 को केवल एक शब्द ‘गुजरात’ पर बीप के साथ इसे मंजूरी दे दी.

अमर्त्य सेन पर बनी डॉक्यूमेंटरी 9 मार्च को रिलीज होगी, पर गुजरात शब्द पर होगा बीप
अमर्त्य सेन (फाइल फोटो)
कोलकाता: नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पर बनी डॉक्यूमेंटरी नौ मार्च को पश्चिम बंगाल में रिलीज होगी. डॉक्यूमेंटरी के निर्देशक सुमन घोष ने कहा कि सेंसर बोर्ड की सलाह पर फिल्म में ‘गुजरात’ शब्द पर बीप (ध्वनि रहित) किया गया है.

सेंसर बोर्ड पर साधा कबीर बेदी ने निशाना, बोले- किसी त्रासदी की तरह हैं पहलाज निहलानी

लगभग एक घंटे की यह डॉक्यूमेंटरी ‘आर्ग्यूमेंटेटिव इंडियन’ तब विवादों में आ गई थी जब कोलकाता के फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसमें नौ शब्दों/ वाक्यों की ध्वनि हटाने को कहा था. लेकिन सीबीएफसी मुंबई ने 11 जुलाई 2017 को केवल एक शब्द ‘गुजरात’ पर बीप के साथ इसे मंजूरी दे दी.

बंगाल बीजेपी प्रमुख ने नाम लिए अमर्त्य सेन पर किया तीखा हमला

निर्देशक ने बताया,‘‘ मैंने वर्ष 2002-03 में कुछ दोस्तों के साथ इसे भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में शूट करना शुरू किया. यह 15 वर्ष बाद, 2017 में जाकर पूरी हुई.’’ उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई में कोलकाता सेंसर बोर्ड ने ‘यू’ प्रमाण पत्र देने के लिए डॉक्यूमेंटरी से छह शब्द और वाक्यों की ध्वनि हटाने या उन शब्दों या वाक्यों को हटाने को कहा. ये शब्द हैं गुजरात, भारत में, हिंदू, गाय, इन दिनों और हिंदुत्व.

video: नालंदा विश्वविद्यालय के चांसलर पद को लेकर विवाद

घोष ने कहा कि अब अंतत: फिल्म रिलीज हो रही है, इसके लिए सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी को विशेष धन्यवाद.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com