विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2016

छड़ी मुबारक के साथ अमरनाथ यात्रा समाप्त, 2.21 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

छड़ी मुबारक के साथ अमरनाथ यात्रा समाप्त, 2.21 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा आज श्रावण पूर्णिमा के दिन अमरनाथ गुफा के मुख्य दर्शन के साथ खत्म हो गई. 14500 फुट की ऊंचाई पर मौजूद अमरनाथ गुफा में अंतिम दिन करीब डेढ़ सौ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.  दो जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा के 48 दिनों में करीब  2.21 लाख श्रद्धालुओं ने हिमलिंग के दर्शन किए.

इस बार अमरनाथ यात्रा में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वैसे पिछले साल यहां आने वाले श्रद्धालुओं की तदाद 3.52 लाख थी. यात्रा में कम लोगों के आने की वजह आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर के हालात खराब होना है.

इस यात्रा की प्रतीक पवित्र ‘छड़ी मुबारक’ को आज गुफा में स्थापित किया गया. इसे लेकर साधुओं का एक दल श्रीनगर के दशनामी अखाड़े से चला था. पूजा प्रतिष्ठा के बाद इस ‘छड़ी मुबारक’ को पुनः उसी अखाड़े में स्थापित कर दिया जाएगा. अब जबकि यात्रा संपन्न हो गई है तो सरकार के साथ सुरक्षाबलों ने राहत की सांस ली है. सुरक्षाबलों की चौकसी का नतीजा है कि आतंकी धमकी के बावजूद उनके नापाक इरादे कामयाब नहीं हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमरनाथ यात्रा, यात्रा समाप्त, छड़ी मुबारक, अमरनाथ गुफा, जम्मू-कश्मीर, Amarnath Yatra 2016, Chhadi Mubarak Amaranath Yatra, Jammu Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com