विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

'महाराष्ट्र में आईपीएल मैच न हों तो भी चलेगा...' : मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान

'महाराष्ट्र में आईपीएल मैच न हों तो भी चलेगा...' : मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई: अगर आईपीएल मैच को महाराष्ट्र से शिफ्ट कर दिया जाए तो भी मुझे कोई समस्या नहीं है - यह कहना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का है जिनकी सरकार को एक दिन पहले ही कोर्ट से फटकार मिली है। दरअसल गुरुवार को कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें कहा गया है कि राज्य सूखे की मार झेल रहा है, ऐसे में आईपीएल की पिच तैयार करने के लिए पानी का इस्तेमाल कितना सही है। जजों के एक पैनल ने इस मुद्दे पर सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था की आपकी प्राथमिकता क्या है - जनता या खेल?

पानी पूरी तरह नदारद
गौरतलब है की महाराष्ट्र सूखे से बुरी तरह प्रभावित है और कई इलाकों में पानी की भारी कमी हो रही है तो कुछ जगहों पर तो पानी पूरी तरह नदारद हो चुका है। बॉम्बे हाईकोर्ट को फैसला लेना है कि नागुपर, मुंबई और पुणे में होने वाले आईपीएल मैच को रद्द किया जाए या नहीं। कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि जब किसानों की हालात बद्तर होती जा रही है, ऐसे में किसी स्टेडियम की देखरेख में लाखों लीटर पानी को खर्च करना कितना जायज़ है। गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा था कि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के पहले मैच को रद्द करने के लिए अब समय निकल चुका है। लेकिन महाराष्ट्र में होने वाले 19 अन्य मैचों पर फैसला आना अभी बाकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र में सूखा, आईपीएल मैच, बॉम्बे हाईकोर्ट, Devendra Fadnavis, Drought In Maharashtra, Bombay High Court, IPL Match, IPL 2016