विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2017

हिंदू-मुस्लिमों के बीच भेदभाव के आरोप पर सुषमा स्वराज का पलटवार

हिंदू-मुस्लिमों के बीच भेदभाव के आरोप पर सुषमा स्वराज का पलटवार
सुषमा स्वराज ने कहा, भारत मेरा देश है. भारतीय मेरे लोग हैं. जाति, राज्य, भाषा या धर्म मेरे लिए महत्व नहीं रखते (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: एक कम चर्चित संगठन हिंदू जागरण संघ के एक ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है. संघ ने  अपने ट्वीट में हिंदू और मुस्लिमों में भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है. यह मामला वीजा आवेदनों का है. 
 हिंदू जागरण संघ ने सुषमा स्वराज पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ मुस्लिमों के ही वीजा आवेदनों पर ध्यान देती हैं. संघ ने ट्वीट किया कि ‘‘मोदीजी (पीएम नरेंद्र मोदी) आपकी मंत्री सुषमा (स्वराज) केवल मुस्लिमों के वीजा पर ध्यान देती हैं. लेकिन हिंदुओं को भारत का वीजा हासिल करने में शोषण का सामना करना पड़ रहा है. यह बेहद दुखद है.’’

उक्त आरोप लगने के बाद विदेश मंत्री स्वराज ने पलटवार किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारत मेरा देश है. भारतीय मेरे लोग हैं. जाति, राज्य, भाषा या धर्म मेरे लिए महत्व नहीं रखते.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंदू जागरण संघ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, ट्वीटर, वीजा आवेदन, हिंदू-मुस्लिमों में भेदभाव, आरोप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Hindu Jagran Sangh, Sushma Swaraj, Tweet, Visa Applicants, Discrimination, Alligation, PM Narendra Modi, Hindu-Muslim
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com