विज्ञापन
Story ProgressBack

फ्लाइट के किराये में न करें बढ़ोतरी... : दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 बंद होने पर एयरलाइंस को केंद्र की सलाह

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने टर्मिनल-1 पर ऑपरेशन बंद हो जाने से परेशान यात्रियों को पूरा पैसा रिफंड करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइन कंपनियों से कहा था कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था करें या फिर नियमों के तहत पूरा पैसा वापस करें.

Read Time: 3 mins
फ्लाइट के किराये में न करें बढ़ोतरी... : दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 बंद होने पर एयरलाइंस को केंद्र की सलाह
मंत्रालय ने टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को आधी रात तक निलंबित कर दिया है. इस टर्मिनल से हर रोज करीब 1400 डोमेस्टिक फ्लाइटें ऑपरेट की जाती हैं. 
नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह बारिश ने भारी तबाही मचाई. तेज बारिश की वजह से सुबह 5 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई. इस हादसे में कैब में बैठे ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद टर्मिनल-1 पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन अगले आदेश तक सस्पेंड हैं. इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय (सिविल एविएशन मिनिस्ट्री) ने सभी एयरलाइंस को दिल्ली से आने-जाने वाली फ्लाइट के किराये में किसी भी तरह की असामान्य बढ़ोतरी नहीं करने की सलाह दी है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने टर्मिनल-1 पर ऑपरेशन बंद हो जाने से परेशान यात्रियों को पूरा पैसा रिफंड करने के आदेश दिए हैं. इससे पहले डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइन कंपनियों से कहा था कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था करें या फिर नियमों के तहत पूरा पैसा वापस करें.

टर्मिनल-1 में पार्किंग की छत ढहने के बाद केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरपोर्ट पहुंचकर हालात का जायजा लिया. वे अस्पताल जाकर घायलों से भी मिले. नायडू ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें काम कर रही हैं. हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं.

फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए खबर, बदल जाएगा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक-इन सिस्टम, जानें नए नियम

केंद्रीय मंत्री ने हादसे में मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को 3-3 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इस घटना को लेकर IPC की धारा 304A/337 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया- "टर्मिनल-1 पर डोमेस्टिक फ्लाइट के पार्किंग एरिया में सुबह गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी. बारिश के दौरान पार्किंग की छत का हिस्सा और लोहे के तीन सपोर्ट बीम गाड़ियों पर गिर गए. कई गाड़ियां इसमें दब गईं.

मंत्रालय ने टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को आधी रात तक निलंबित कर दिया है. इस टर्मिनल से हर रोज करीब 1400 डोमेस्टिक फ्लाइटें ऑपरेट की जाती हैं. 

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से भी उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स, 31 अक्टूबर से फिर होगा चालू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"दागी दिन": पेपर लीक पर चर्चा के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे बनाम जगदीप धनखड़
फ्लाइट के किराये में न करें बढ़ोतरी... : दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 बंद होने पर एयरलाइंस को केंद्र की सलाह
तेलंगाना: ग्लास फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 5 लोगों की मौत, 15 घायल
Next Article
तेलंगाना: ग्लास फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 5 लोगों की मौत, 15 घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;