विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

' आक्रमणकारियों के बारे में हमारी इतिहास की किताबों में बहुत कुछ, लेकिन बस 2-3 लाइनें...'- अक्षय कुमार

अक्षय ने कहा कि हमारी इतिहास की किताबों में इसके बारे में लिखने के लिए कोई नहीं है. मैं शिक्षा मंत्री से इस मामले को देखने और देखने के लिए अपील करना चाहता हूं कि क्या हम इसे बैलेंस कर सकते हैं. हमें मुगलों के बारे में जानना चाहिए, लेकिन हमारे राजाओं के बारे में भी जानना चाहिए, वे भी बहुत अच्छे थे.

अक्षय कुमार ने भारतीय राजाओं को लेकर कही ये बात...

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित अपनी आगामी फिल्म पर बोलते हुए दावा किया कि भारतीय राजाओं के बारे में  इतिहास की किताबों में कम उल्लेख किया गया है, जबकि आक्रांताओं का इन किताबों में बड़ा हिस्सा होता  है. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म 'पृथ्वीराज' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि दुर्भाग्य से हमारे इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में केवल दो-तीन लाइनें हैं, लेकिन आक्रांताओं के बारे में बहुत कुछ उल्लेख किया गया है. अभिनेता ने शिक्षा मंत्री से मामले को देखने की अपील करते हुए कहा कि इतिहास की किताबों में हमारी संस्कृति और हमारे महाराजाओं के बारे में ज्यादा कुछ नहीं है.

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने नाव से अचानक गंगा में मारी छलांग, नजर नहीं आए एक्टर तो फैन्स को हुई चिंता, फिर जो हुआ...

अक्षय ने कहा कि हमारी इतिहास की किताबों में इसके बारे में लिखने के लिए कोई नहीं है. मैं शिक्षा मंत्री से इस मामले को देखने और देखने के लिए अपील करना चाहता हूं कि क्या हम इसे बैलेंस कर सकते हैं. हमें मुगलों के बारे में जानना चाहिए, लेकिन हमारे राजाओं के बारे में भी जानना चाहिए, वे भी बहुत अच्छे थे.

ये भी पढ़ें- सम्राट पृथ्वीराज की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ की शरण में काशी पहुंचे अक्षय कुमार, पूजा का थाल हाथ में लेकर लिखा- हर हर महादेव

गायक कृष्णकुमार कुन्नथ(केके) के निधन पर अक्षय कुमार ने कहा कि वे मेरे करियर का हिस्सा थे, वे मेरी फिल्मों का हिस्सा रहे. एयरलिफ्ट का एक बहुत बड़ा गाना उन्होंने गाया था. पिछली रात जो हुआ वो बहुत दुखद और चौंका देने वाला था. मानसिक स्वास्थ्य पर  वह बोले कि हमें अपने आप को शांत रखना चाहिए. हमें हमारी जीवन शैली में बदलाव लाने की जरूरत है. हमें भागमदौड़ी को थोड़ा कम करना चाहिए, कुछ सालों तक जब तक हम कोविड से बाहर न आ जाएं.

पीएम मोदी का इंटरव्यू करने को लेकर वह बोले कि  मुझे नहीं पता था कि मुझे PM का इंटरव्यू करने का अवसर मिलेगा. मैं पहले थोड़ा असहज महसूस कर रहा था पर जब मैंने उनसे बात शुरू की उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया. PM के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें पता है कि खुदको कैसे लोगों के अनुसार ढालना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com