विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

एकटक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को भावुक होकर निहारते रहे बेटे अखिलेश यादव

आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में शोक का माहौल है. 

एकटक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को भावुक होकर निहारते रहे बेटे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने पिता को नेताजी कहकर ही आखिरी श्रद्धांजलि दी.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

'नेताजी' नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव को प्यार से जनता ने कई नाम दिए. उन्हीं में से एक नाम नेताजी भी था. सुभाष चन्द्र बोस के बाद भारत के लोगों ने मुलायम सिंह यादव को ही नेताजी की उपाधी दी. आज जब मुलायम सिंह यादव ने संसार को त्याग दिया तो उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने पिता को नेताजी कहकर ही आखिरी श्रद्धांजलि दी.

<

>

अखिलेश यादव ने दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर ट्वीट किया- 'मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे'. इस ट्वीट के साथ अखिलेश यादव ने फोटो भी शेयर किया है, जिसमें मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के सामने भावुक अखिलेश यादव हाथ जोड़े अपने पिता को एकटक निहार रहे हैं. साथ में सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी भावुक और हताश खड़े हैं.

आपको बता दें कि आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में शोक का माहौल है. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और देश के सभी दलों के नेताओं ने नेताजी के निधन पर शोक जताया है. नेताजी का अंतिम संस्कार मंगलवार अपराह्न तीन बजे सैफई में होगा.

यह भी पढ़ें-

  उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक, CM योगी बोले- मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com