विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

भोपाल से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, मार्ग बदलकर जयपुर भेजा

भोपाल से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया, मार्ग बदलकर जयपुर भेजा
एयर इंडिया के विमान से पक्षी टकराया (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: भोपाल से दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का एक विमान आज पक्षी के टकरा गया, जिसके बाद विमान का मार्ग बदलकर उसे जयपुर की ओर मोड़ दिया गया. विमान में 122 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर में विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को इसमें से सुरक्षित उतार लिया गया. उन्होंने बताया कि आज सुबह भोपाल से उड़ान भरने के दौरान विमान पक्षी टकरा गया था.  एयर इंडिया विमान को हुए नुकसान का आकलन कर रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, जयपुर, भोपाल से दिल्ली की फ्लाइट, विमान से पक्षी टकराया, Air India, Jaipur, Bhopal To Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com