विज्ञापन
This Article is From May 10, 2016

एयर इंडिया : दिल्ली-कोच्चि फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया : दिल्ली-कोच्चि फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली से कोच्चि जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 035 को मंगलवार सुबह तकनीकी खराबी की आशंका के चलते भोपाल डायवर्ट कर दिया गया और राजा भोज हवाई अड्डे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

कोच्चि जा रही इस फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को बीच रास्ते में कार्गो एरिया के पास धुआं निकलने की आशंका हुई, तो उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिस से संपर्क किया और फ्लाइट को भोपाल की ओर डायवर्ट कर दिया गया, जिसकी सुबह 7.45 पर सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई। विमान में कुल 175 यात्री सवार थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें होटल ले जाया गया है।

हालांकि विमान की जांच में किसी भी प्रकार की खराबी फिलहाल नहीं मिली है, लेकिन एयर इंडिया ने कोई चांस नहीं लेते हुए दिल्ली से दूसरी फ्लाइट मंगवा ली है। अब यात्रियों को दोपहर 2.30 बजे दिल्ली से भोपाल आने वाली फ्लाइट से शाम 3 से 3.15 बजे के बीच कोच्चि के लिए रवाना किया जाएगा।

एयर इंडिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, इमरजेंसी लैंडिंग, राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल एयरपोर्ट, Air India, Emergency Landing, Raja Bhoj Airport, Bhopal Airport, Plane Emergency Landing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com