विज्ञापन
This Article is From May 29, 2018

एयर इंडिया की एयर होस्टेस ने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने वरिष्ठ अधिकारी पर कार्यस्थल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

एयर इंडिया की एयर होस्टेस ने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने वरिष्ठ अधिकारी पर कार्यस्थल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लिखित शिकायत की है.पत्र के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने एयर इंडिया के सीएमडी को तत्काल इस मामले को देखने कहा है.अगर जरूरत पड़ी तो एक और कमेटी बनाई जाएगी.एयर होस्टेस ने अपने पत्र में न्याय की गुहार लगाते हुए लिखा है कि जब एयर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तब उसे देश के सर्वोच्च अधिकारियों के सामने इस मामले को रखना पड़ा. एयर होस्टेस ने पत्र में आरोपी अधिकारी का नाम लिये बगैर उसे 'दरिंदा' की संज्ञा दी है और उसकी तुलना हार्वे वेइंस्टन और बिल कोस्बे की है. आपको बता दें कि हार्वे वेइंस्टन और बिल कोस्बे पर हॉलीवुड की तमाम महिलाओं से यौन शोषण के आरोप लगे थे. पीड़ित एयर होस्टेस ने लिखा है कि पहले मैंने ये मामला एयर इंडिया प्रबंधन के सामने उठाया, क्योंकि मैं मीडिया या एयरलाइन कंपनी में कोई पब्लिसिटी नहीं चाहती थी, लेकिन 6 साल के टॉर्चर, 9 महीने की परेशान करने वाली देरी और मामले को छुपाने वाले रवैये से मैं फ्रस्टेट हो गई. आखिरकार परेशान होकर मुझे लिखित शिकायत के लिए मजबूर होना पड़ा.एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि ज्यादती से इनकार करने पर उसे तमाम सुविधाओं से वंचित कर दिया गया.उसने कहा है कि आरोपी अधिकारी के नाम का खुलासा तभी करेगी तब उड्डयन मंत्री मिलने के लिए समय देंगे. 

यह भी पढ़ें : पहले लड़की से की छेड़छाड़, मना करने पर दो पिस्तौलें तानकर धमकाने पहुंचा युवक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com