विज्ञापन
Story ProgressBack

वायुसेना प्रमुख ने लापता विमान के मलबे का पता लगाने के लिए केंद्र को दिया धन्यवाद

राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान के मलबे का पता लगाने में सफल रहा, जो करीब सात साल पहले 22 जुलाई 2016 को 29 लोगों के साथ लापता हो गया था.

Read Time: 3 mins
वायुसेना प्रमुख ने लापता विमान के मलबे का पता लगाने के लिए केंद्र को दिया धन्यवाद
वायुसेना प्रमुख ने एएन-32 विमान का मलबा खोजने के लिए आभार जताया है. (फाइल)
नई दिल्ली:

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (VR Chaudhari) ने 2016 में बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हुए भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान की दुर्घटना के रहस्य को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को आखिरकार समुद्र की गहराई में जाकर समुद्र तल में मलबे का पता लगाने की तकनीक मिल गई है. 

उन्‍होंने कहा, "इसमें इतना समय लग गया, लेकिन आखिरकार हमें गहरे समुद्र में जाने और समुद्र तल में ऐसी चीजों का पता लगाने की तकनीक मिल गई है, हम इसे सुविधाजनक बनाने और मलबा खोजने में सक्षम होने के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के बहुत आभारी हैं.'' 

राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान के मलबे का पता लगाने में सफल रहा, जो करीब सात साल पहले 22 जुलाई 2016 को 29 लोगों के साथ लापता हो गया था. एयूवी की मदद से एएन-32 विमान का मलबा बंगाल की खाड़ी में लगभग 3.4 किमी की गहराई पर स्थित मिला. 

रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, "तस्‍वीरों की जांच में पाया गया कि यह एएन-32 विमान के अनुरूप है. संभावित दुर्घटना स्थल पर किसी अन्‍य विमान के लापता होने की कोई खबर नहीं है, इसलिए यह विमान के मलबे की ओर इशारा करता है जो संभवतः दुर्घटनाग्रस्त वायुसेना के विमान An-32 (K-2743) का है."

राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तत्वावधान में कार्य करता है. मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में लापता एएन-32 विमान के अंतिम ज्ञात स्थान पर गहरे समुद्र में अन्वेषण क्षमता वाला एक एयूवी तैनात किया गया था. यह खोज 3,400 मीटर की गहराई पर की गई थी. 

ये भी पढ़ें :

* 2016 में लापता हुआ था IAF का विमान An-32... अब समंदर में 3.4 KM नीचे मिला मलबा
* अपने आसपास के लोगों को सशक्त बनाते हैं नेतृत्व करने वाले लोग : NCC कैडेट्स से IAF चीफ
* Video: पहली बार रात में कारगिल एयरस्ट्रिप पर लैंड हुआ C-130J विमान, वायुसेना की बड़ी उपलब्धि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
संसद में आज क्या होगा? राहुल गांधी का नीट, अग्निवीर, मणिपुर, रोजगार और जीएसटी पर इशारा
वायुसेना प्रमुख ने लापता विमान के मलबे का पता लगाने के लिए केंद्र को दिया धन्यवाद
सुनिए सुनिए.. जब 'पेपर लीक' के जिक्र पर विपक्ष के शोर को राष्ट्रपति ने किया शांत, मोदी ने खूब थपथपाई मेज 
Next Article
सुनिए सुनिए.. जब 'पेपर लीक' के जिक्र पर विपक्ष के शोर को राष्ट्रपति ने किया शांत, मोदी ने खूब थपथपाई मेज 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;