सीबीएसई ने 25 जुलाई को दोबारा एआईपीएमटी की परीक्षा आयोजित की थी
नई दिल्ली:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को मेडिकल और डेंटल कोर्स के लिए ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
सीबीएसई ने मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 25 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित की थी। इससे पहले, 3 मई को हुई परीक्षा को पर्चा लीक होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। छात्र एआईपीएमटी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://aipmt.nic.in/aipmt/Welcome.aspx और www.cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
इस परीक्षा में कुल 6,32,625 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें केवल 4,22,859 उम्मीदवारों ने प्रवेशपत्र डाउनलोड किया। देश के 50 शहरों में 1,065 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए बोर्ड ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और सभी छात्रों की तलाशी ली गई थी।
उल्लेखनीय है कि 3 मई को हुई इस परीक्षा के दौरान पर्चा लीक होने और इसकी उत्तर पुस्तिका इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से 10 राज्यों में प्रसारित होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था।
सीबीएसई ने मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 25 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित की थी। इससे पहले, 3 मई को हुई परीक्षा को पर्चा लीक होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। छात्र एआईपीएमटी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://aipmt.nic.in/aipmt/Welcome.aspx और www.cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
इस परीक्षा में कुल 6,32,625 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें केवल 4,22,859 उम्मीदवारों ने प्रवेशपत्र डाउनलोड किया। देश के 50 शहरों में 1,065 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए बोर्ड ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे और सभी छात्रों की तलाशी ली गई थी।
उल्लेखनीय है कि 3 मई को हुई इस परीक्षा के दौरान पर्चा लीक होने और इसकी उत्तर पुस्तिका इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से 10 राज्यों में प्रसारित होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं