विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

मेरी आंखों से आंसू आ रहे हैं... हादसे के चश्मदीद ने NDTV को बताई खौफनाक आंखोंदेखी

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद एकदम तेजी से नीचे आया गया और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनास्थल पर काले धुएं का गुबार उठता देखा गया. यह विमान 11 साल पुराना था.

विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे.
अहमदाबाद:

जब भी मैं इस हादसे के बारे में सोच रहा हूं, मेरी आंखों से आंसू आ रहे है. कुछ ऐसा हुआ बता नहीं सकता. हादसे वाली जगह से हमारा घर 100 मीटर की दूरी पर है. मेरे घर के पेड़ों को विमान के टायर छूकर निकले हैं. मेरे दादा घर पर थे. छोटा भाई घर पर था. मैं अपने भाई के स्कूल जा रहा था. घरवालों को लगा की हम सब गए... इस हादसे को करीब से देखने वाले एक चश्मदीद ने NDTV से हादसे का खौफनाक मंजर बयां किया. चश्मदीद ने बताया कि आग को देखकर तीन बार मेरी मम्मी गिर गई. कैंटीन में आग लगी हुई थी. आग ज्यादा बढ़ी तो हमने अपने घर में रखे सिलेंडर निकाले और शीशे तोड़े. सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. 

"पायलट में भगवान आ गया"

चश्मदीद ने आगे कहा, दादा को पहले लगा भूंकप आया , इसलिए सब घर से निकल गए. मैं पहले से ही घर से निकाला हुआ था. अगर पांच मिनट के लिए मम्मी से पैसे लेने के लिए खड़ा नहीं होता, तो मैं भी गया था. मेरे दोस्त थे जो अंदर (हॉस्टल की कैंटीन जहां प्लेन गिरा) उनमें से 3, 4 लोग नहीं रहे. धुआं निकल रहा था, तो लगा ब्लास्ट हुआ. लगा पाकिस्तान वालों ने मिसाइल छोड़ी है. आगे जाकर देखा की विमान गिरा है. पायलट में भगवान आ गया था, पायलट ने कंट्रोल करते हुए खाली जगह पर क्रैश करवाया. थोड़ा पीछा कर लेता तो, हम लोग मरा जाते.

एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 1:40 के आसपास धमाका हुआ, तो हम अपने घर से भागे.घटना स्थल से हमारा घर ज्यादा दूर नहीं था. स्थानीय क्षेत्र से सभी लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए. 5-6 मिनट के भीतर, पुलिस, अग्निशमन विभाग और सभी आपातकालीन सेवाएं जल्द ही पहुंच गई. 

हादसे में हुई 265 लोगों की मौत

गौरलतब है कि एयर इंडिया का लंदन जा रहा एक विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे. हादसे में विमान में सवार केवल एक ही यात्री बच पाया है. ये विमान विजय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की कैंटीन पर गिरा. इस हादसे में कुल 265 लोगों की मौत हो गई है.

अहमदाबाद में हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने बताया कि विमान के पायलट ने 1.39 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद 'मेडे' (आपातकालीन संदेश देने के लिए) कॉल किया था. वहीं विमान के ‘ब्लैक बॉक्स' (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) की भी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- चमत्‍कार में आप भी 'विश्‍वास' करेंगे, अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री के 5 हिला देने वाले खुलासे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com