विज्ञापन
This Article is From May 08, 2016

जो हम बोफोर्स के वक्‍त नहीं कर सके, हो सकता है इस बार कर पाएं : NDTV से बोले मनोहर पर्रिकर

जो हम बोफोर्स के वक्‍त नहीं कर सके, हो सकता है इस बार कर पाएं : NDTV से बोले मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर...
नई दिल्‍ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक बार फिर यूपीए नेताओं को घेरते हुए कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला अकेले पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी नहीं कर सकते। NDTV से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर डरी हुई है। असरदार राजनेताओं को इसका जवाब देना चाहिए।

निश्चित ही इस सौदे में रिश्वत ली गई : पर्रिकर
रक्षा मंत्री ने कहा कि 'मेरे हिसाब से ये नैतिक और आपराधिक तौर पर ज़िम्मेदार हैं। आपराधिकता साबित की जानी है। नैतिक आधार पर तो पक्के तौर पर साबित हो चुका है, क्योंकि राज्यसभा में एके एंटनी ने खुद साफ़ तौर पर माना था कि करप्शन हुआ है... रिश्वत ली गई। इसलिए निश्चित ही इसमें रिश्वत ली गई।'

ये सब कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ : रक्षा मंत्री
उन्‍होंने आगे कहा, 'ये सब उनके (कांग्रेस के) कार्यकाल में हुआ। सब कुछ उन्हीं के समय में हुआ है। इसलिए निश्चित तौर पर नैतिक रूप से ये ज़िम्मेदार हैं, लेकिन आपराधिक तौर पर भी ये ज़िम्मेदार हैं, लेकिन हमें पैसे की लेन-देन को जांचना होगा। ये आसान नहीं है, इसलिए मैंने कहा जो हम बोफोर्स के वक्‍त नहीं कर पाए, हो सकता है इस बार कर पाएं।

'मेरे दिमाग़ में संदिग्ध की तस्वीर हैं, लेकिन अनुमान लगाना ठीक नहीं'
रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा, 'मैंने जो कहा वो बिल्कुल साफ़ था। बड़ी नदी का बहाव तेज़ होता है, इसलिए उसे ताक़त की ज़रूरत होती है... और ये कोई असरदार शख़्स ही लाता है। छोटे लोग छोटे मुनाफ़े कमाते हैं। अगर मुझे पता होता तो मैं सदन को बता देता। हालांकि मेरे दिमाग़ में संदिग्ध की तस्वीर हैं, लेकिन अनुमान लगाना ठीक नहीं। मैं जांच एजेंसी पर दबाव नहीं चाहता। उन्हें निष्पक्ष जांच करने दीजिए। मैं सिर्फ़ जांच की स्पीड मॉनिटर करूंगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अगस्‍ता वेस्‍टलैंड, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, कांग्रेस, यूपीए, भ्रष्‍टाचार, AgustaWestland, Defence Minister Manohar Parrikar, Agusta Westland Chopper Deal, Congress, UPA, Corruption
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com