विज्ञापन
This Article is From May 07, 2016

अगस्‍ता मामला : सीबीआई ने त्यागी बंधुओं और गौतम खेतान से पूछताछ की

अगस्‍ता मामला : सीबीआई ने त्यागी बंधुओं और गौतम खेतान से पूछताछ की
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अगुस्ता मामले में शनिवार को सीबीआई मुख्यालय में त्यागी ब्रदर्स पेश हुए। पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी के भाई संदीप त्यागी ने अपनी गिरफ्तारी के बारे में सवाल भगवान पर छोड़ दिया।  

संदीप त्यागी और गौतम खेतान से पूछताछ
संदीप त्यागी ने कहा हम 4 साल से यहां आ रहे हैं। संदीप त्यागी के बाद बिचौलिया गौतम खेतान भी पूछताछ के लिए पहुंचा। आरोप है कि गौतम खेतान की कंपनियों के जरिए ही रिश्‍वत की रकम आई। सीबीआई ने अगुस्ता वैस्टलैंड को लेकर 2013 में मामला दर्ज किया था लेकिन 13 आरोपियों में से अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

सीबीआई ने सोमवार को पूछताछ के लिए पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी को फिर से बुलाया है, साथ ही आईडीएस इनफोटेक कंपनी के एमडी प्रताप अग्रवाल और एरोमेट्रिक्स के मालिक प्रवीण बक्षी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मामले में बड़े लोग शामिल : पर्रिकर
वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि ''सबूतों से यह पता चलता है कि इसके पीछे बड़े लोग हैं लेकिन मैंने किसी का नाम नहीं लिया। नए दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर जांच चल रही है।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील, सीबीआई, पूछताछ, एसपी त्यागी, संदीप त्यागी, गौतम खेतान, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, Agusta Chopper Deal, CBI, SP Tyagi, Sandeep Tyagi, Gautam Khetan, Manohar Parikar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com