विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

एफटीआईआई छात्र बिना शर्त सरकार से बातचीत के लिए तैयार

एफटीआईआई छात्र बिना शर्त सरकार से बातचीत के लिए तैयार
एफटीआईआई छात्रों का विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)
पुणे: गजेंद्र चौहान को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) का प्रमुख नियुक्त किए जाने के खिलाफ करीब 100 दिनों से जारी आंदोलन के बाद अब गतिरोध के हल की संभावनाएं तेज हो गयी हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि वे बिना किसी पूर्व शर्त के सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा एफटीटीआई छात्र संघ (एफएसए) को लिखे गए पत्र के जवाब में छात्र संघ ने कहा, ‘‘हम प्रत्याशित बैठक को लेकर सकारात्मक हैं और कोई भी पूर्व शर्त ना रखने की उनकी उम्मीदों का सम्मान करते हैं लेकिन साथ ही उम्मीद करते हैं कि मंत्रालय भी अपनी ओर से कोई पूर्व शर्त नहीं रखेगा।’’

मंत्रालय के संयुक्त सचिव केएस मूर्ति द्वारा एफएसए के अध्यक्ष हरिशंकर नचिमुथू के नाम भेजे गए पत्र का जवाब सार्वजनिक करते हुए संघ के प्रतिनिधि रंजीत नायर ने यहां कहा, ‘‘उम्मीद है कि संयुक्त सचिव जल्द ही (बातचीत की) तारीख और जगह तय कर लेंगे।’’

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव भंडारी ने कल परिसर में एफएसए के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक बातचीत की थी।

इसी बीच एक अस्थायी पंडाल में छात्रों की भूख हड़ताल जारी है और प्रदर्शनकारी समय समय पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं और उन्हें चिकित्सा सलाह पर वहां से छुट्टी दी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गजेंद्र चौहान, एफटीआईआई, पुणे, Gajendra Chauhan, FTII, Pune
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com