विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2013

अफजल गुरु की फांसी पर उमर अब्दुल्ला ने उठाए सवाल

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि इस फांसी से कश्मीरी लोगों की यह धारणा और बढ़ेगी कि उन्हें इंसाफ नहीं मिलता। उन्होंने यह भी कहा कि अफजल के परिवार वालों को मौत से पहले उससे मिलने नहीं देना अमानवीय है।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कानूनी प्रक्रिया का सही तरह पालन नहीं किया गया।

एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस फांसी से कश्मीरी लोगों की यह धारणा और बढ़ेगी कि उन्हें इंसाफ नहीं मिलता।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बात पर भी सवाल उठेंगे कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को मारने के लिए मौत की सजा सुनाई जा चुकी है, अफजल गुरु को उनसे पहले फांसी पर क्यों लटका दिया गया। उमर ने यह भी कहा कि अफजल गुरु के परिवार वालों को मौत से पहले उससे मिलने नहीं देना अमानवीय है।

अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद जम्मू−कश्मीर के कई जिलों में शनिवार से ही कर्फ्यू जारी है। कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। श्रीनगर की सड़कों पर शनिवार से ही सन्नाटा पसरा है। सड़कों पर सिर्फ सुरक्षा बल और पुलिस के जवान गश्त लगा रहे हैं। कर्फ्यू की वजह से यहां के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफजल गुरु, अफजल गुरु को फांसी, उमर अब्दुल्ला, Afzal Guru, Omar Abdullah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com