विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 02, 2023

ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें की गईं रद्द तो कई डायवर्ट, यहां जानें किन ट्रेनों के रूट बदले

ओडिशा रेल हादसे में 233 यात्रियों की मौत हो गई है. साथ ही हादसे में 900 लोग घायल हुए हैं. इस बीच कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

Read Time: 3 mins
ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें की गईं रद्द तो कई डायवर्ट, यहां जानें किन ट्रेनों के रूट बदले
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हुआ है.
नई दिल्ली:

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई. इस हादसे में 233 यात्रियों की मौत हो गई है और इस हादसे में 900 लोग घायल हुए हैं. ओडिशा के मुख्‍य सचिव पीके जेना ने यह जानकारी दी है. इस हादसे के बाद कई ट्रेनोंं को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. 

निम्नलिखित ट्रेनें रद्द/आंशिक रूप से रद्द/मार्ग परिवर्तन रहेंगी:-


इन ट्रेनों को किया रद्द:

- 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस 

- 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस 

- 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल 

- 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 

- 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस यात्रा

- 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल 

-  22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस 

(उपरोक्‍त सभी ट्रेनों की यात्रा 2 जून 2023 को शुरू हुई थी या होने वाली थी.)

-  12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 

-  12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस

-  12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 

-  12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

-  12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस 

-  12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस 

-  12892 पुरी-बंगिरीपोसी पुरी एक्सप्रेस

-  12891 बंगिरिपोसी-पुरी एक्सप्रेस

-  02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 

-  12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस 

- 12509 SMVT बेंगलुरु-गुवाहाटी 

(ये सभी ट्रेनें 3 जून 2023 को यात्रा प्रारंभ होने जा रही थी, जिन्‍हें रद्द कर दिया गया है.) 

टाटानगर के रास्ते ट्रेनों का डायवर्जन:

- 22807 सांतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ

- 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ 

- 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 02.06.023 से प्रारंभ

- 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ 

- दिनांक 01.06.2023 को प्रारंभ 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस नई दिल्ली से टाटा-केंदुझारगढ़ होकर गुजरेगी.  

- दिनांक 01.06.2023 को ऋषिकेश से प्रारंभ 18478 ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस टाटा-केंदुझारगढ़ होकर चलेगी. 

- दिनांक 03.06.2023 को पुरी से प्रारंभ होने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार (नई दिल्ली) नंदनकानन एक्सप्रेस जाखपुरा-जरोली होकर चलेगी. 


आंशिक रूप से रद्द :

- 08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल जालेश्वर से 03.06.2023 को जलेश्वर के बजाय भद्रक से चलेगी.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
132 सीटों की बस, खाना और एयर होस्टेस वाली सर्विस... नागपुर के लिए नितिन गडकरी का पायलट प्रोजेक्ट
ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें की गईं रद्द तो कई डायवर्ट, यहां जानें किन ट्रेनों के रूट बदले
NEET पेपर लीक मामले का गुजरात कनेक्शन, 4 जिलों समेत 7 जगहों पर CBI कर रही छापेमारी
Next Article
NEET पेपर लीक मामले का गुजरात कनेक्शन, 4 जिलों समेत 7 जगहों पर CBI कर रही छापेमारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;