अमिताभ बच्चन के अपनी नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या को लिखे खुले खत के वायरल होने के बाद बिग बी एक नए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. इसमें भी वह समाज में व्याप्त लैंगिक भेदभाव और पूर्वाग्रहों के खिलाफ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले नव्या नवेली और आराध्या को लिखे खुले खत में बिग बी ने उनसे अपने तरीके से जिंदगी जीने की अपील की थी. इस वीडियो में भी वही संदेश दिया गया है.
यह वीडियो कल्चर मशीन के डिजिटल चैनल ब्लश ने बनाया है. इसमें महिलाओं को रोजमर्रा की जिंदगी में कपड़ों, काम, वेतन विसंगति और अलग किस्म के तौर-तरीकों के बारे में जो सुनने को मिलता है या शर्मिंदगी का अहसास कराया जाता है, उसके बारे में बताया गया है.
बिग बी वीडियो में पहले समाज के विचारों को पेश करते हैं और उसके बाद महिलाओं से इस लैंगिक भेदभाव के लिए आवाज उठाने और बोलने का आग्रह करते हुए दिखते हैं.
यह वीडियो अमिताभ की आने वाली नई फिल्म 'पिंक' से पहले आया है. उस फिल्म में भी इन्हीं मुद्दों को उठाया गया है.
यहां पेश है, बिग बी का वह ट्वीट जो उन्होंने इस वीडियो के बारे में कुछ घंटे पहले किया है...
इससे पहले नव्या नवेली और आराध्या को लिखे खुले खत में बिग बी ने उनसे अपने तरीके से जिंदगी जीने की अपील की थी. इस वीडियो में भी वही संदेश दिया गया है.
यह वीडियो कल्चर मशीन के डिजिटल चैनल ब्लश ने बनाया है. इसमें महिलाओं को रोजमर्रा की जिंदगी में कपड़ों, काम, वेतन विसंगति और अलग किस्म के तौर-तरीकों के बारे में जो सुनने को मिलता है या शर्मिंदगी का अहसास कराया जाता है, उसके बारे में बताया गया है.
बिग बी वीडियो में पहले समाज के विचारों को पेश करते हैं और उसके बाद महिलाओं से इस लैंगिक भेदभाव के लिए आवाज उठाने और बोलने का आग्रह करते हुए दिखते हैं.
यह वीडियो अमिताभ की आने वाली नई फिल्म 'पिंक' से पहले आया है. उस फिल्म में भी इन्हीं मुद्दों को उठाया गया है.
यहां पेश है, बिग बी का वह ट्वीट जो उन्होंने इस वीडियो के बारे में कुछ घंटे पहले किया है...
यहां इसका वीडियो भी पेश किया जा रहा है...T 2379 - Respect, Dignity & Equality and no discrimination https://t.co/YNOwgSLZ41 @blushchannel @culturemachineofficial #AbSamjhautaNahin
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 14, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमिताभ बच्चन, आराध्या बच्चन, कल्चर मशीन, ब्लश, Amitabh Bachchan, Navya Naveli Nanda, Aaradhya Bachchan, Culture Machine, Blush, नव्या नवेली