विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2017

तिरंगे के अपमान के बाद अब Amazon पर गांधी की फोटो वाली चप्पलें बेचे जाने की शिकायत

तिरंगे के अपमान के बाद अब Amazon पर गांधी की फोटो वाली चप्पलें बेचे जाने की शिकायत
नई दिल्ली: अमेजॉन कनाडा द्वारा डोरमैट पर भारतीय ध्वज की तस्वीर लगाए जाने का विवाद अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हो पाया था कि एक बार फिर से यह कंपनी भारतीयों की भावनाओं का अपमान करने के कारण विवादों के घेरे में है. इस बार कंपनी की अमेरिकी साइट पर गांधी की तस्वीर वाली चप्पलें बेचे जाने की शिकायत सामने आई है. 

तिरंगे से जुड़े घटनाक्रम के बीच, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अब अमेजॉन पर महात्मा गांधी की छवि वाले चप्पल बेचे जाने की कई शिकायतें मिली है. कुछ ट्विटर इस्तेमाल करने वालों ने सुषमा को अपनी ट्वीट में टैग कर शिकायत की है कि गांधी की फोटो वाले 'बीच सैंडल' की बिक्री अमेजॉन यूएस साइट पर हो रही है.

पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने खास मुद्दे का उल्लेख किए बिना कहा, "अमेजॉन पर तिरंगा वाले डोरमैट की बिक्री संबंधी मुद्दे पर वाशिंगटन में हमारे दूत को अमेजॉन को निर्देश देने को कहा गया कि थर्ड पार्टी को प्लेटफार्म प्रदान करते वक्त उन्हें भारतीयों की संवेदनाएं और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए." अमेजॉन पर चप्पल के बारे में "कैफेप्रेस-गांधी फ्लिप फ्लॉप्स-फ्लिप फ्लॉप, फनी ठोंग सेंडल्स, बीच सेंड्ल्स" लिखकर इसकी कीमत 16.99 डॉलर रखी गई है.

इससे पहले अमेजॉन कनाडा पर अपनी साइट पर तिरंगा की तस्वीर वाले डोरमैट की बिक्री के बारे में सुषमा को शिकायत मिली थी. इसके बाद उन्होंने सख्त टिप्पणी की और ई-रिटेलर से उत्पाद को हटाने और माफी मांगने को कहा. ऐसा नहीं किए जाने पर अमेजॉन के अधिकारियों को वीजा नहीं दिये जाने और पूर्व में जिन्हें वीजा जारी हुआ उसे भी रद्द करने की चेतावनी दी गई थी.

कड़े संदेश के बाद अमेजॉन ने भारतीयों की भावनाओं को 'चोट' पहुंचाने के लिए खेद प्रकट किया और सुषमा को कनाडा की वेबसाइट से उस उत्पाद को हटा लिए जाने के बारे में अवगत कराया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
तिरंगे के अपमान के बाद अब Amazon पर गांधी की फोटो वाली चप्पलें बेचे जाने की शिकायत
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com