विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2018

तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद अब प्रियंका गांधी के साथ छुट्टी मनाने निकले राहुल गांधी, रास्ते में गाड़ी रोक ढाबे पर किया नाश्ता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके बच्चों के साथ छुट्टी मनाने के लिए निकले हैं.

तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद अब प्रियंका गांधी के साथ छुट्टी मनाने निकले राहुल गांधी, रास्ते में गाड़ी रोक ढाबे पर किया नाश्ता
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी( File Photo)
शिमला: पांच राज्यों में चुनाव के लिए प्रचार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके बच्चों के साथ छुट्टी मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे. कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने बताया कि प्रियंका के साथ राहुल मंगलवार को सड़क मार्ग से शिमला पहुंचे. वह छराबरा में प्रियंका का निर्माणाधीन मकान देखने भी गए. उन्होंने बताया कि रास्ते में वे सोलन जिले में एक ढाबे पर कुछ मिनट के लिए रुके और चाय-नाश्ता किया. 

राहुल के आने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय कांग्रेस नेता और महिलाएं भी वहां पहुंच गईं. स्थानीय नेता के अनुसार राहुल ने उनसे कहा कि ‘वह हिमाचल के एक निजी दौरे पर आए हैं.' कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल, प्रियंका और उनके बच्चे छराबरा के एक होटल में रुके हुए हैं.'

कांग्रेस के बाद अब बीजेपी शासित राज्यों ने भी शुरू की कर्ज माफी, जानें क्या है पूरा मामला...

बता दें, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार बनाई है. कांग्रेस ने राजस्थान में 200 में से 99 सीटें हासिल की हैं, वहीं मध्य प्रदेश में 230 सीटों में 114 सीटें जीती हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में 68 पर जीत दर्ज की है. इन तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी. राजस्थान में अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं.

अखिलेश यादव के इस बयान से 2019 में महागठबंधन की कवायद में जुटे विपक्ष को लग सकता है झटका!

इन तीनों राज्यों में सरकार बनाने के बाद राहुल गांधी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दायर सरकार के हलफनामे में व्याकरण संबंधी कथित अशुद्धियों को लेकर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तो अभी शुरुआत है और आने वाले समय में नोटबंदी तथा दूसरे मुद्दों पर भी ‘टाइपो एरर' (टाइपिंग की गलती) होंगी. 

कांग्रेस अब किसानों की कर्ज माफी को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में, बीजेपी ने कहा- धोखा दिया

गांधी ने राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग दोहराई और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार इस मामले में बात करने से भाग रही है. उन्होंने कहा, ‘मैंने आपसे बोला था कि अब बहुत टाइपो एरर निकलेंगे. अभी तो शुरुआत हुई टाइपो एरर की. अभी एक के बाद एक टाईपो एरर निकलेंगे. आप देखना और जेपीसी के मामले में, राफेल के मामले में, किसान कर्जा माफी के मामले में, नोटबंदी के मामले में सबमें टाईपो एरर दिखाई देने शुरु हो जाएंगे. बुनियादी बात यह है कि हिंदुस्तान की जनता से चोरी की जा रही है, हिंदुस्तान के किसानों से चोरी की जा रही है, हिंदुस्तान के छोटे दुकानदारों से उनका पैसा छीन कर चोरी किया गया है.'

राफेल मामले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार, BJP नेताओं से पूछे यह अहम 11 सवाल...

बता दें, सुप्रीम कोर्ट की ओर से राफेल मामले में सरकार के लिए राहत वाला जो फैसला आया उसमें कैग रिपोर्ट संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) को दिए जाने का उल्लेख है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, सरकार ने शीर्ष अदालत में स्पष्टीकरण देते हुए हलफनामा दायर कर कहा है कि आदेश के उस पैराग्राफ में संशोधन किया जाए जिसमें कैग और पीएसी का उल्लेख है.

राहुल गांधी बोले- किसानों की कर्ज माफी तक PM मोदी को सोने नहीं देंगे

VIDEO- राहुल गांधी बोले, किसानों का कर्ज माफ करवाने के बाद ही दम लेंगे  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com