स्पोर्ट्सवियर कंपनी Adidas के सीईओ ब्योर्न गुल्डेन (Bjorn Gulden) ने हाल ही में लगभग 60,000 कर्मचारियों के साथ अपना मोबाइल नंबर शेयर किया. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने वर्कप्लेस पर ट्रांसपेरेंसी को बढ़ावा देने के लिए टाउन हॉल मीटिंग में यह कदम उठाया.
जब पूर्व प्रेफेशनल फ़ुटबॉल प्लेयर गुल्डेन ने जनवरी 2023 में एडिडास का नेतृत्व संभाला, तो कंपनी कठिन दौर से गुज़र रही थी. जर्मन स्पोर्टस कंपनी 2022 की आखिरी तिमाही में 724 मिलियन यूरो के ऑपरेशनल लॉस से जूझ रही थी. इसके बावजूद कंपनी ने हाल ही में अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West), जिन्हें अब Ye के नाम से जाना जाता है, के साथ टाई-अप किया था.
लीडर्स के लिए अनफ़िल्टर्ड होना बेहतर
इसको लेकर गुल्डेन ने कहा कुछ लोग सोचते हैं कि मैं क्रेजी हूँ. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि लीडर्स के लिए अनफ़िल्टर्ड होना बेहतर था.
नंबर बताने के बाद कर्मचारियों ने हफ्ते भर में 200 बार किया फोन
हालांकि, उनके फोन नंबर शेयर करने के बाद क्या हुआ ये जानाना भी काफी दिलचस्प है.दरअसल, उन्होंने वर्कप्लेस पर ट्रांसपेरेंसी के बारे में कर्मचारियों द्वारा जताई की गई कुछ चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया. WSJ के अनुसार, अपना फोन नंबर बताने के बाद कर्मचारियों ने उन्हें सप्ताह में 200 बार फोन किया और अनुरोध किया कि वे बिजनेस में बदलाव करें. उन्होंने कहा कि चुनौती "उन लोगों को जगाने की है जो यह नहीं समझते कि हम हार रहे हैं."
गुल्डेन ने 1990 के दशक में Adidas में काम किया और फिर Puma में काम किया. उनके नेतृत्व के एक साल के बाद उन्होंने कहा कि Adidas को इस साल प्रॉफिट कमाने की उम्मीद है.
Bjorn Gulden की वापसी की घोषणा के बाद लगभग दोगुने हुए शेयर
कंपनी में उनकी वापसी की घोषणा के बाद से इसके शेयर लगभग दोगुने हो गए हैं, जो अपने अमेरिकी कॉम्पटीटर Nike से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं