Grand Mother Makes Adidas Sweater: पहले के समय लोग अपनों के लिए बड़े प्यार से हाथों से स्वेटर बुनते थे, जिसमें उनका प्यार और मेहनत दोनों ही झलकती थी. अक्सर दादी-नानी अपने बच्चों के बच्चों के लिए नाप-नापकर स्वेटर बुनती थी. हाल ही में एक ऐसा ही प्यार सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपने ऐसे किसी समय की याद आ जाएगी. वीडियो में एक नानी मां एक प्यार सा स्वेटर बुनती नजर आ रही है. खास बात यह कि, उन्होंने दुनियाभर के स्वेटर के सभी डिजाइन को छोड़कर एक ऐसा स्वेटर बुना है, जो बड़ा ही दिलचस्प है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर इस वीडियो को simma__sidhu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'देसी एडिडास.' वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में एक छोटे से बच्चे का स्वेटर दिखाया जा रहा है, जिस पर बड़े ही अलग अंदाज में एडिडास लिखा हुआ है. यही नहीं स्वेटर पर बड़े ही देसी अंदाज में एडिडास का लोगो भी बुना गया है. देखा जा सकता है कि, स्वेटर के आगे बाईं ओर और पीछे पीठ पर भी लोगो और डिजाइन बुना गया है, जो अमूमन रियल एडिडास के कपड़ों में होता है. वीडियो में एक शख्स स्वेटर की तारीफ करते हुए बोल रहा है कि, 'यह तो देसी एडिडास है.'
एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख 67 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हाहाहाहा कॉपीराइट दा कोई चक्कर नहीं. एडिडास से भी बढ़िया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ब्रांड से कहीं ज्यादा सुंदर है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये कितना प्यारा है. चौथे यूजर ने लिखा, 'इसे नानीडास कह दो.' पांचवें यूजर ने लिखा, 'एडिडास तो नानीजी के साथ कोलैबोरेट करना चाहेगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं