विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

Grammys 2025:: रैपर ने गर्लफ्रेंड के साथ पार कर डाली सारी हदें, पुलिस ने इवेंट से निकाला बाहर

Grammys 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी की ड्रैस चर्चा में रही, जिसके चलते उन्हें इवेंट से बाहर कर दिया गया.

Grammys 2025:: रैपर ने गर्लफ्रेंड के साथ पार कर डाली सारी हदें, पुलिस ने इवेंट से निकाला बाहर
ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसरी
नई दिल्ली:

Grammys 2025: रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसरी को पुलिस ने ग्रैमी 2025 इवेंट से बाहर निकाल दिया. एक सूत्र ने पेज सिक्स डॉट कॉम को बताया कि पुलिस अधिकारियों ने दोनों को बाहर निकाल दिया जब उन्होंने "कारपेट पर एक क्रेजी आउटफिट मोमेंट" किया, जो "वल्चर्स एल्बम कवर की नकल करने का प्रयास" था. वेस्ट के 2024 के "वल्चर्स 1" एल्बम कवर पर सेंसरी को केवल जांघ-ऊंचे जूते और पीछे एक छोटे कपड़े में पीछे की ओर खड़ा दिखाया गया था. 

इस जोड़े ने शो में उसी पोज में कदम रखा और फिर इवेंट से बाहर निकल गए. वेस्ट और सेंसरी, जिनकी शादी 2022 में हुई थी. इनको बाद में क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना छोड़ते हुए और सिल्वर क्रोम कार में जाते हुए देखा गया. 
ग्रैमी अवार्ड्स के प्रवक्ता ने इस विवाद पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

कई आउटलेट्स ने बताया कि वेस्ट को सर्वश्रेष्ठ रैप सॉन्ग के लिए नामांकित किए जाने के कारण दोनों को शो में आमंत्रित किया गया था. जानकारी के अनुसार रैपर कान्ये को अमेरिकी गायक टाई डॉला साइन के साथ 'कार्निवल' में सहयोग के लिए बेस्ट रैप गीत के लिए नामांकित किया गया था. हालांकि, यह पुरस्कार केंड्रिक लैमर के स्मैश ड्रेक डिस ट्रैक 'नॉट लाइक अस' को मिला.

गौरतलब है कि साथ ही हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने 94वें अकादमी पुरस्कार के दौरान 2022 में हुई थप्पड़ की घटना के बाद वापसी की. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार स्मिथ ने पियानो पर हर्बी हैनकॉक का परिचय देकर सेगमेंट की शुरुआत की और बाद में “विकेड” स्टार सिंथिया एरिवो का परिचय कराया, जिन्होंने “फ्लाई मी टू द मून” गीत गाया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com