विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2014

आदर्श घोटाले के आरोपियों में अशोक चव्हाण का नाम हटाने से जुड़ी सीबीआई की याचिका खारिज

आदर्श घोटाले के आरोपियों में अशोक चव्हाण का नाम हटाने से जुड़ी सीबीआई की याचिका खारिज
अशोक चव्हाण की फाइल फोटो
मुंबई:

आगामी लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को शनिवार को उस समय झटका लगा, जब एक विशेष अदालत ने आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला मामले के आरोपियों की सूची से उनका नाम हटाने से जुड़ी सीबीआई की याचिका खारिज कर दी।

सीबीआई अदालत के न्यायाधीश एस जी दिघे ने याचिका खारिज करते हुए कहा, 'सीबीआई की याचिका खारिज की जाती है।' न्यायाधीश ने कहा कि राज्यपाल के शंकरनारायणन ने चव्हाण के खिलाफ मामला चलाने की इजाजत भले ही नहीं दी है, लेकिन उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला चलाया जा सकता हैं, क्योंकि वह आपराधिक कदाचार के आरोपी रहे हैं।

न्यायाधीश इस संबंध में विस्तृत आदेश बाद में पारित करेंगे।

बहस के दौरान विशेष लोक अभियोजक भरत बदामी ने कहा कि सीबीआई को पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला चलाने में 'बहुत खुशी' होगी लेकिन 'हमारे हाथ बंधे हुए हैं।' उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा मंजूरी देने से इनकार किए जाने के खिलाफ अपील का कानून में कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन एजेंसी के पास चव्हाण के खिलाफ अतिरिक्त सबूत हो तो वह उनसे उनके निर्णय की समीक्षा करने का अनुरोध कर सकती है, लेकिन मामला ऐसा नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अशोक चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला, आदर्श घोटाला, सीबीआई, Ashok Chavan, Former CM Ashok Chavan, Adarsh Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com