विज्ञापन

हम करके दिखाते हैं...अदाणी समूह के दिव्यांग एम्प्लॉई ने व्हील चेयर पर की बंजी जंपिंग तो गौतम अदाणी ने शेयर किया वीडियो

अदाणी समूह के एक कर्मचारी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में बंजी जंपिंग की. खास बात यह है कि बंजी जंपिंग करने वाले के मेहता दिव्यांग हैं. उन्होंने ह्वील चेयर पर बैठे-बैठे ही छलांग लगाई. उनके इस कदम की अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने तारीफ की है.  

हम करके दिखाते हैं...अदाणी समूह के दिव्यांग एम्प्लॉई ने व्हील चेयर पर की बंजी जंपिंग तो गौतम अदाणी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

अडानी समूह के एक कर्मचारी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में बंजी जंपिंग की. खास बात यह है कि बंजी जंपिंग करने वाले के मेहता दिव्यांग हैं. उन्होंने ह्वील चेयर पर बैठे-बैठे ही छलांग लगाई. उनके इस कदम की अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने तारीफ की है. 


के मेहता के बंजी जंपिंग के वीडियो को शेयर करते हुए गौतम अदाणी ने लिखा है, '' अधिकांश लोग इसे रोमांच के लिए करते हैं. लेकिन हमारे ग्रुप के कर्मचारी के मेहता ने इसे एक मैसेज देने के लिए किया. ऋषिकेश की ऊंचाइयों में अपने व्हील चेयर में बंधे हुए के ने छलांग लगाई. उनकी इस छलांग ने दुनिया को बताया कि कोई भी मुश्किल या डर आपकी इच्छाशक्ति को रोक नहीं सकती है.''

गौतम अदाणी ने लिखा है, '' के आपने हमें प्रेरित भर नहीं किया है, बल्कि आपने यह करके दिखाया है कि अदाणी होने का मतलब क्या होता है.हम करके दिखाते हैं.''

ये भी पढ़ें: साउथ कोरिया कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा बेबी ‘सप्लायर', सरकार की मंजूरी से हुआ ऐसा एडॉप्शन फ्रॉड कहीं नहीं देखा होगा

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: