विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

अभिनेत्री संभावना सेठ और BJP नेता उषा कोल AAP में हुईं शामिल

सांसद संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर अभिनेत्री सेठ और भाजपा नेता कोल आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं.

अभिनेत्री संभावना सेठ और BJP नेता उषा कोल AAP में हुईं शामिल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री संभावना सेठ और मध्य प्रदेश से भाजपा नेता उषा कोल ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. AAP के दिल्ली मुख्यालय में इन दोनों को पार्टी नेताओं पार्टी में शामिल कराया गया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक भी मौजूद रहे. 

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर अभिनेत्री सेठ और भाजपा नेता कोल आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. वहीं, पाठक ने बताया कि पार्टी का सभी राज्यों में विस्तार हो रहा है. सेठ और कोल के आने से पार्टी को पूरे देश में मजबूती मिलेगी.

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री संभावना सेठ ने AAP की सदस्यता लेने के बाद कहा कि सरकार दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रही है. मैं लोगों के लिए कुछ अच्छा करने के इरादे से ही इस पार्टी में शामिल हुई हूं.

वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा की महिला इकाई की उपाध्यक्ष रहीं कोल ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य और शिक्षा से वंचित हैं. मैं आम आदमी पार्टी के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं. यही वजह है कि मैंने इस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com