विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2020

भारत में सक्रिय COVID-19 मामले पांच लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 48,513 नए केस, 768 मौत

29 जुलाई, 2020 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,513 नए केस आए हैं, वहीं 768 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई है. वहीं अब तक 34,193 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. 

भारत में सक्रिय COVID-19 मामले पांच लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 48,513 नए केस, 768 मौत
देश में 15 लाख के पार पहुंचे कोरोनावायरस के कुल मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates: भारत में कोरोनावायरस के कुल मामलों (Coronavirus New Cases) की संख्या मंगलवार की देर रात तक 15 लाख के पार पहुंच गई, वहीं, देश में अब सक्रिय COVID-19 के मामले पांच लाख के पार हो गए हैं. 29 जुलाई, 2020 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,513 नए केस आए हैं, वहीं 768 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई है. वहीं अब तक 34,193 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. 

देश में अब तक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 10 लाख के आस-पास पहुंच रही है. अब तक इस बीमारी से 9,88,029 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 64.50 फीसदी चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 11.86% चल रहा है. यानी कि जितने भी सैंपल की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 11.86 फीसदी सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं. 

देश में 28 जुलाई को कुल 4,08,855 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है. वहीं, महामारी फैलने के बाद से अबतक कुल 1,77,43,740 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है. 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की देर शाम आंकड़े जारी कर बताए गए कि देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 15 लाख के पार पहुंच चुके हैं. फिलहाल भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है. भारत से ऊपर ब्राजील और पहले स्थान पर अमेरिका है. वहां कोरोनावायरस के 42 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले हैं और वहां 1 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ब्राज़ील में 24 लाख 42 हजार केस हैं, वहीं इस वायरस से वहां अबतक 87 हजार 600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं कि देश में प्रति लाख केस बढ़ने में कितना वक्त लग रहा है-

भारत में कोरोनावायरस, यानी COVID-19 के पहले 1,00,000 पुष्ट मामले सामने आने में 110 दिन का वक्त लगा था, लेकिन अब एक लाख केस सामने आने में सिर्फ दो दिन लग रहे हैं... भारत को 15 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 181 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
19 मई1,01,139110 दिन
3 जून2,07,61515 दिन
13 जून3,08,99310 दिन
21 जून4,10,4618 दिन
27 जून5,08,9536 दिन
2 जुलाई6,04,6415 दिन
7 जुलाई7,19,6655 दिन
11 जुलाई8,20,9164 दिन
14 जुलाई9,06,7523 दिन
17 जुलाई10,03,8323 दिन
20 जुलाई11,18,0433 दिन
23 जुलाई12,38,6353 दिन
25 जुलाई13,36,8612 दिन
27 जुलाई14,35,4532 दिन
29 जुलाई15,31,6692 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com