
बेंगलुरु मेट्रो नेटवर्क पर महिला यात्रियों की तस्वीरें साझा करने वाले इंस्टाग्राम हैंडल चलाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है. बुधवार को ही बेंगलुरु मेट्रो रेल सिस्टम पर महिला यात्रियों की तस्वीरें उनकी सहमति के बिना सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
कैसे पता चला इस मामले का
यह एफआईआर इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के आक्रोश के बाद दर्ज की गई है, जो नम्मा मेट्रो में यात्रा करने वाली महिलाओं की अनचाही तस्वीरें पोस्ट कर रहा था. 'बैंगलोर मेट्रो चिक्स' हैंडल के तहत संचालित इस पेज पर जांच के दायरे में आने से पहले 5,000 से अधिक फॉलोअर्स थे. आक्रोश और उसके बाद एफआईआर के बाद इंस्टाग्राम हैंडल से सभी तस्वीरें हटा दी गईं.
कैसे दर्ज हुआ केस
पुलिस के अनुसार, विवादित तस्वीरें मेट्रो कोच और प्लेटफ़ॉर्म के अंदर ली गईं थीं. इस बात का कोई संकेत नहीं है कि तस्वीरों में दिख रही महिलाओं को पता था कि उनकी तस्वीरें खींची जा रही हैं या उन्होंने अपनी तस्वीरों के इस्तेमाल के लिए किसी तरह की सहमति दी थी. इस मुद्दे ने सबसे पहले तब ध्यान खींचा जब सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक उपयोगकर्ता ने अकाउंट को फ़्लैग किया और बेंगलुरु सिटी पुलिस को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया. पुलिस ने मामले को अपने आप संज्ञान में लेते हुए प्रतिक्रिया दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं