विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2012

सड़क दुर्घटना में दस मरे, आठ घायल

ओडिशा के संबलपुर जिले में एक जीप की ट्रक से भिड़ंत हो गई जिससे कम से कम दस व्यक्तियों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर जिले में एक जीप की ट्रक से भिड़ंत हो गई जिससे कम से कम दस व्यक्तियों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं हैं।

पुलिस ने बताया कि बीती रात एक जीप 18 व्यक्तियों को लेकर हीराकुंड से बेलपहार और कनिका जा रही थी। संबलपुर राउरकेला राजकीय राजमार्ग संख्या दस पर गुरूपाली में जीप की ट्रक से भिड़ंत हो गई। सात व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दो घायलों को बुरला के वीएसएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य का रेंगाली अस्पताल में इलाज चल रहा है। जीप में बैठे सभी लोग सुंदरगढ़ जिले के कनिका तथा झारसुगड़ा जिले के बेलपहार इलाके में रहने वाले चार मुस्लिम परिवारों से संबद्ध थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक फरार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Accident In Odisha, Odisha, ओडिशा में दुर्घटना, ओडिशा, जीप की ट्रक से टक्कर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com