- DUSU अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान ने NSUI की जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया.
- उपाध्यक्ष पद पर राहुल झांसला (NSUI) को 29,339 वोट मिले. उन्होंने ABVP के गोविंद तंवर को मात दी.
- सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी ने 23,779 वोट लेकर NSUI के कबीर को हराकर सचिव पद जीता.
दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बाजी मार ली है. DUSU चुनाव की 4 में से 3 सीटों पर ABVP ने बड़ी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही केंद्रीय पैनल की तस्वीर भी साफ हो गई है. ABVP ने 4 में से 3 पदों पर जीत दर्ज कर ली है. NSUI के खाते में सिर्फ एक पद आया है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते हैं. उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला ने जीता है. सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने जीत दर्ज की है. बीजेपी नेता अमित शाह ने इसे ABVP की प्रचंड जीत बताकर बधाई दी.
आर्यन ने जोसलिन को 16 हजार वोटों से हराया
ABVP के आर्यन मान ने NSUI की जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 मतों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. NSUI उम्मीदवार राहुल झांसला को 29,339 वोट मिले. उन्होंने ABVP के गोविंद तंवर (20,547 मत) को हराकर उपाध्यक्ष पद जीता.
सचिव पद पर जीत का अंतर 23 हजार से अधिक
इसी तरह ABVP के कुणाल चौधरी ने 23,779 वोट लेकर कर NSUI के कबीर को हराकर सचिव पद पर जीत हासिल की. ABVP की दीपिका झा ने लवकुश भड़ाना को हराकर संयुक्त सचिव पद अपने खाते में डाला.
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) दोनों ही दलों को खाली हाथ रहना पड़ा.बता दें कि वर्ष 2024 के डूसू चुनाव मे NSUI ने सात साल के अंतराल के बाद अध्यक्ष पद और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी.
राष्ट्र प्रथम विचारधारा की जीतः अमित शाह
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में ABVP की हैट्रिक पर बधाई दी. शाह ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ABVP की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई. यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में @ABVPVoice की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई।
— Amit Shah (@AmitShah) September 19, 2025
यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी। pic.twitter.com/Cm3KzqoTow
ABVP ने बताया ऐतिहासिक जीत
बीजेपी के छात्र संगठन ABVP ने एक्स पोस्ट में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में 3 सीटों पर ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए लिखा- दुनिया देखा ने दम, DUSU जीत गए हैं हम! एबीवीपी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए समस्त छात्रशक्ति का हार्दिक आभार.
दुनिया देखा ने दम, #DUSU जीत गए हैं हम!
— ABVP (@ABVPVoice) September 19, 2025
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में 3 सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
एबीवीपी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए समस्त छात्रशक्ति का हार्दिक आभार।#DusuElections2025 #ABVPwinsDUSU pic.twitter.com/KyLM2LGqZK
DUSU चुनाव से निकले देश के कई दिग्गज नेता
जो छात्र राजनीति में आना चाहते हैं उनके लिए ये चुनाव बेहद खास होता है. ये चुनाव बताता है कि कौन-सा छात्र नेता भविष्य में देश की राजनीति में बड़ा नाम बन सकता है. 1950-60 के दशक से शुरू हुए इन चुनावों ने धीरे-धीरे राष्ट्रीय पार्टियों को अपनी ओर खींचा. छात्र संगठनों ने यहां अपनी पकड़ मजबूत की और यह मंच कई दिग्गज नेताओं की पहली सीढ़ी बना.
जिसमें पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, ललित माकन, अलका लांबा, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, विजय गोयल जैसे नेता DUSU से ही निकले और बाद में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हुए. यानी यहां की जीत या लोकप्रियता आने वाले समय की संभावनाओं का संकेत मानी जाती है. दिल्ली की मौजूदा सीएम रेखा गुप्ता भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव से ही निकली हैं.
लोकतंत्र की प्रयोगशाला माना जाता है DUSU चुनाव
DUSU चुनाव में हर साल चेहरे, मुद्दे और प्रचार की तकनीकें बदलती हैं, मगर सत्ता संतुलन, संगठनात्मक वर्चस्व और धारणा की राजनीति वैसी ही रहती है. यह लोकतंत्र की प्रयोगशाला है, जहां से भविष्य के नेता निकलते हैं.
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी ने डूसू चुनाव में अच्छी लड़ाई लड़ी. डीयू के हजारों छात्र हमारे साथ मजबूती से खड़े रहे और हमारे उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हार हो या जीत एनएसयूआई हमेशा विद्यार्थियों, उनके मुद्दों और डीयू को बचाने के लिए लड़ती रहेगी. हम और भी मजबूत होकर उभरेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं