विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2013

अदालत ने नलिनी, सीबीआई अधिकारी को समन करने का तलवार दंपती का अनुरोध ठुकराया

गाजियाबाद:

आरुषि-हेमराज हत्याकांड की सुनवाई कर रही सीबीआई अदालत ने बुधवार को आरोपी राजेश और नूपुर तलवार की पत्रकार नलिनी सिंह और सीबीआई के डीएसपी अनुज आर्य को अदालत के गवाहों के तौर पर बुलाने की याचिका आज खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि यह मामले में देरी करने की रणनीति है।

विशेष अदालत ने बचाव पक्ष से कल से अंतिम दलीलें शुरू करने के लिए कहा।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल की अदालत ने कहा कि इस मामले में नलिनी सिंह और अनुज आर्य को अदालत के गवाहों के तौर पर बुलाने का कोई सवाल नहीं है। इस याचिका का उद्देश्य बचाव पक्ष की ओर से अंतिम दलीलें शुरू करने में देरी करना है, इसलिए इसे खारिज किया जाता है।

उन्होंने कहा कि तलवार दंपती के वकील तनवीर अहमद मीर ने 15 अक्तूबर को इस अदालत से मौखिक रूप से कहा था कि बचाव पक्ष 21 अक्तूबर से दलीलें शुरू करेंगे, लेकिन अब उन्होंने नई याचिका दी है जो दर्शाती है कि यह अंतिम दलीलें शुरू करने में देरी के इरादे से दायर की गई है।

सीबीआई अदालत ने उच्चतम न्यायालय की हाल की टिप्पणी का संदर्भ दिया कि तलवार दंपती ने देरी करने की रणनीति अपना रखी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
अदालत ने नलिनी, सीबीआई अधिकारी को समन करने का तलवार दंपती का अनुरोध ठुकराया
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com