वर्ष 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर जंगपुरा विधानसभा सीट से जीतने वाले, और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रहे मनिंदर सिंह धीर शुक्रवार को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए।
आम आदमी पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के कारण एमएस धीर ने बीजेपी का दामन थामा है, और इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसा पीएम पहले नहीं देखा।
धीर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाया और कहा कि उनका कोई भरोसा नहीं, दोबारा मौका मिलने पर क्या पता फिर सरकार छोड़ दें।
इस मौके पर बीजेपी के दिल्ली प्रभारी प्रभात झा ने कहा कि वह सभी पार्टियों के लोगों से आह्वान करते हैं कि बिना किसी लोभ-लालच के भारतीय जनता पार्टी से जुड़ें।
वैसे, ख़बर यह भी थी कि एक और पूर्व 'आप' विधायक और एक निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन केवल धीर ही औपचारिक रूप से शामिल हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं