राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कमर कस लेने के बाद अब राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. आप के चुनावी रणनीतिकार संदीप पाठक ने यहां पार्टी की राजस्थान इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और उनसे कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में पार्टी को चुनावी सफलता दिलाने के लिए कमर कसने को कहा. बैठक में AAP के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा भी मौजूद थे, जिन्होंने राज्य में संगठन के आधार को मजबूत करने की दिशा में पार्टी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की.
पंजाब में अपनी शानदार जीत के तुरंत बाद, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपना आधार मजबूत करने के लिए एक बड़ी कवायद शुरू की थी और घोषणा की थी कि वह 2023 के राज्य विधानसभा चुनावों में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. AAP के राजस्थान प्रभारी मिश्रा ने कहा, "राजस्थान से जो प्रतिक्रिया मिली है, वह काफी उत्साहजनक है. हम राज्य भर में अपने संगठन का मजबूत आधार स्थापित करने में सफल रहे हैं." उन्होंने कहा, "हम राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं."
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं