विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2022

पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने के गुजरात सरकार के प्रयासों को नाकाम करने में जुटी 'आप' : मंत्री

संघवी ने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में पुलिसकर्मियों के लिए ग्रेड वेतन या वेतन वृद्धि के बारे में घोषणा करेगी.

पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने के गुजरात सरकार के प्रयासों को नाकाम करने में जुटी 'आप' : मंत्री
भूपेंद्र पटेल की सरकार अगले कुछ दिनों में पुलिसकर्मियों के लिए ग्रेड वेतन या वेतन वृद्धि की घोषणा कर सकती है
अहमदाबाद:

गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर राज्य के पुलिसकर्मियों को वेतन वृद्धि देने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के प्रयासों को विफल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. संघवी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब केजरीवाल ने अपनी गुजरात यात्रा के दौरान वादा किया था कि अगर ‘आप' इस साल के अंत में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो गुजरात पुलिसकर्मियों के लिए ‘‘सर्वश्रेष्ठ वेतनमान'' लागू करके इस मुद्दे का समाधान किया जायेगा.

संघवी ने इस मुद्दे पर सूरत में पत्रकारों से बात करते हुए संकेत दिया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अगले कुछ दिनों में पुलिसकर्मियों के लिए ग्रेड वेतन या वेतन वृद्धि के बारे में घोषणा करेगी. ‘आप' या केजरीवाल का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा, ‘‘मैं पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को गुमराह करने के इस कृत्य की निंदा करता हूं, खासकर जब मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर विभिन्न विभागों के साथ कई बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं.''उन्होंने कहा, ‘‘और जब पूरा मामला सुखद अंत की ओर जा रहा है, तो (आप द्वारा) उस प्रक्रिया को पटरी से उतारने और वेतन वृद्धि की घोषणा को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि आने वाले दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा. तो कुछ लोग अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उस घोषणा को रोकने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? हम इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग अपनी गंदी राजनीति के कारण हमें महत्वपूर्ण निर्णय लेने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.''

* J&K : राजौरी में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
* "विपक्ष को खत्म करना चाहती है BJP..." : NDTV से बोले बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव
* जगदीप धनखड़ बने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर में किया हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़ी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com