विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2023

AAP ने शुरू किया अंबेडकर फेलोशिप, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को किया आमंत्रित, पोस्ट में कही ये बात...

आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने लेटेस्ट में युवाओं को इस फेलोशिप के लिए आमंत्रित करते हुए कहा, क्या आप देश बदलना चाहते हैं ?

AAP ने शुरू किया अंबेडकर फेलोशिप, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को किया आमंत्रित, पोस्ट में कही ये बात...
AAP ने शुरू किया अंबेडकर फेलोशिप, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को किया आमंत्रित
नई दिल्ली:

Ambedkar Fellowship: आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर युवाओं को 'बाबा साहेब अंबेडकर फेलोशिप' के लिए किया आमंत्रित किया है. उन्होंने युवाओं को देश और देश की राजनीति बदलने के लिए प्रोत्साहित किया है. राजनीति में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है. बता दें कि अंबेडकर फेलोशिप 11 महीने के लिए होगा. इस दौरान कैंडिडेट्स को फील्ड कैंपेन, मीडिया, संचार एवं अनुसंधान और डेटा विश्लेषण का कार्य करना होगा. अंबेडकर फेलोशिप हाइब्रिड मोड में होगा, यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर इस फेलोशिप के लिए युवाओं को आमंत्रित किया है.

Ambedkar Fellowship Direct link

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, ''क्या आप एक युवा हैं? क्या आप देश बदलना चाहते हैं? क्या आप भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना चाहते हैं? तो बाबा साहिब अंबेडकर फेलोशिप में आप भी हिस्सा लें. आइये मिलकर देश बदलते हैं! आइये मिलकर देश की राजनीति साफ़ करते हैं!.

JEE Advanced 2024: आईआईटी दाखिले की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, IIT मद्रास ने जारी किया जेईई एडवांस्ड का शेड्यूल

Ambedkar Fellowship: योग्यता 

अगर आप भी इस फेलोशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए किसी खास प्रोफेशनल डिग्री की जरूरत नहीं है. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री करने वाले युवा अप्लाई कर सकते हैं. इस फेलोशिप के लिए युवा प्रोफेशनल, जिनकी शोध, मीडिया और संचार में गहरी रुचि है, वे अप्लाई कर सकते हैं. 40 वर्ष से कम उम्र वाले युवा इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Ambedkar Fellowship:  महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 26 नवंबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 15 दिसंबर 2023 तक

Ambedkar Fellowship: कैसा होगा चयन

अंबेडकर फेलोशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को 21 और 22 दिसंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के नतीजे 25 दिसंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे. फेलोशिप 21 जनवरी 2024 को शुरू होगा और 30 नवंबर 2024 को पूरा होगा.

NEET UG पात्रता मानदंड में संशोधन, 12वीं में बॉयोलॉजी नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे डॉक्टर

Ambedkar Fellowship: फेलोशिप की अवधि

अंडेकर फेलोशिप पूरे 11 महीने के लिए होगा. इस दौरान चयनित कैंडिडेट्स को वरिष्ठ नेताओं और पेशेवरों के साथ काम करने का अनुभव मिलेगा. इतना ही उन्हें चुनाव अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. 

CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का आखिरी दिन, जल्द करें आवेदन 

अंबेडकर फेलोशिप के लिए कैसे करें अप्लाई |  How to apply for Ambedkar Fellowship

  • सबसे पहले युवा अंबेडकर फेलोशिप की आधिकारिक वेबसाइट ambedkarfellowship.aamaadmiparty.org पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर अप्लाई नाउ पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर स्क्रीन पर Youth Fellowship Program: Application फॉर्म खुल जाएगा. 

  • अब नाम, ईमेल के साथ मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज कर फॉर्म सबमिट कर दें. 

  • अंत में फॉर्म का कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com