विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

शाहीन बाग गोलीकांड : पुलिस के दावे पर बोले संजय सिंह- BJP प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं DCP राजेश देव

दिल्‍ली के शाहीन बाग में हुई फायरिंग (Shaheen Bagh Firing) के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी कपिल गुर्जर (Kapil Gurjar) आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ा हुआ है.

शाहीन बाग गोलीकांड : पुलिस के दावे पर बोले संजय सिंह- BJP प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं DCP राजेश देव
शाहीन बाग गोलीकांड का आरोपी कपिल गुर्जर (लाल घेरे में).
नई दिल्ली:

दिल्‍ली के शाहीन बाग में हुई फायरिंग (Shaheen Bagh Firing) के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी कपिल गुर्जर (Kapil Gurjar) आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं, आरोपी कपिल के पिता गजे सिंह भी AAP के सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कपिल ने खुद एसआईटी द्वारा की गई पूछताछ में यह बात बताई है. कपिल ने बताया कि उसने और उसके पिता ने साल 2019 के शुरुआती महीनों में AAP की सदस्यता ली थी. आरोपी के बयान के बारे में क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को सूचित कर दिया है.  इस खुलासे के बाद AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केस की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के DCP राजेश देव (Rajesh Deo) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रवक्ता बता डाला.

संजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा, 'अमित शाह हर हथकंडा अपना रहे हैं. पुलिस इस चुनाव में दखल दे रही है. इस मामले में DCP राजेश देव को कमल (BJP का झंडा) को ओढ़ लेना चाहिए. वो BJP की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता राजेश देव, जो गलती से DCP हैं, इस तरह के बयान दे रहे हैं. हम उन्हें लीगल नोटिस भेजेंगे और चुनाव आयोग से उनकी शिकायत भी करेंगे.'

शाहीन बाग फायरिंग: शख्स ने बताई गोली चलाने की वजह, कहा- 'मुट्ठी भर लोगों ने शाहीन बाग को...'

संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल गुर्जर के साथ अपनी तस्वीरों पर पलटवार करते हुए कई मामलों में दोषियों की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें जारी कीं. उन्होंने कहा, 'आसाराम बापू एक तस्वीर में पीएम मोदी के साथ दिख रहे हैं, तो क्या इसका ये मतलब होगा कि आसाराम के सभी गुनाहों के लिए प्रधानमंत्री पर दोष मढ़ा जाए. एक तस्वीर में मनोहर लाल खट्टर राम रहीम के साथ दिख रहे हैं, तो क्या खट्टर पर राम रहीम के सभी अपराधों के लिए आरोप मढ़ना चाहिए. पहले हमें इस बारे में जांच करनी होगी कि आरोपी और उसके पिता AAP के सदस्य हैं कि नहीं या फिर वो थे और फिर बाद में उन्होंने कोई दूसरी पार्टी जॉइन कर ली. मुझे अभी इस बारे में कुछ नहीं पता है, हमें पहले इसके बारे में पता करना होगा.'

शाहीन बाग फायरिंग पर आया केजरीवाल का रिएक्शन, कहा- अमित शाह जी राजनीति चलती रहेगी, लेकिन...

दिल्ली पुलिस के इस खुलासे के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) भी सामने आए. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में गोलीकांड को लेकर महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है. AAP पूरी तरह से बेनकाब हो गई है. शाहीन बाग में गोली चलाने वाला शख्स AAP का सदस्य निकला. एक साल पहले उसने अपने पिता के साथ पार्टी जॉइन की थी. AAP सांसद संजय सिंह ने उन्हें पार्टी जॉइन करवाई थी. AAP युवाओं को उकसाती है. वो अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. वो पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए कहीं भी जा सकती है. एक समाज से वोट लेने की राजनीति और दूसके समाज को बदनाम करने की रणनीति है. संजय सिंह तभी कह रहे थे कि दिल्ली में बहुत हिंसा होगी.'

शाहीन बाग फायरिंग पर दिल्‍ली पुलिस के खुलासे के बाद बोली बीजेपी, 'दिल्ली की जनता ने AAP का गंदा चेहरा देखा'

उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली पुलिस ने उनकी साजिश बेनकाब की है. BJP ये साजिश नहीं करेगी. AAP दंगा भड़काना चाहती है. पिछले साल 20-21 दिसंबर को जो हिंसा हुई थी, उसमें उनके विधायक अमानतुल्ला का नाम है. ये हिंसा करके दिल्ली का माहौल खराब करेंगे. ये पार्टी युवक को माला भी पहनाती है और गोली भी चलवाती है. शाहीन बाग के आंदोलन का इस पार्टी ने समर्थन किया है. JNU के देशद्रोही नारों के साथ ये पार्टी खड़ी है. इतना ही नहीं, एक चैनल ने खुलासा किया है कि आम आदमी पार्टी के एक मंत्री के घर पर PFI से संबंधित काफी अहम दस्तावेज मिले हैं. ये आम आदमी पार्टी की राजनीति है.'

Video:दिल्ली के शाहीन बाग में युवक ने की फायरिंग, पुलिस ने दबोचा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com