दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल सरकार तोहफों की बरसात कर रही है. दूसरी ओर विपक्ष इसको लॉलीपॉप करार दे रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता और सांसद विजय गोयल को चिट्ठी लिख कर तीन सवालों के जवाब मांगे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि शहर के आधे बाशिंदे पाइप के जरिए जलापूर्ति से वंचित हैं. राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के दावे का पर्दाफाश करने के लिए अभियान चलाएंगे. वह अपने 4.5 साल की नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष एवं दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य जय प्रकाश ने कहा, ‘‘हम फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन इसका श्रेय हमें भी जाता है. हमने बढ़े बिल का मुद्दा गत दो वर्ष से दिल्ली जल बोर्ड की प्रत्येक बैठक में उठाया. लेकिन उन्होंने यह पहले क्यों नहीं किया? बयानबाजी के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल से चिट्ठी लिखकर तीन सवालों के जवाब मांगे हैं.
क्या लिखा है संजय सिंह की चिट्ठी में
प्रिय श्री विजय गोयल जी
नमस्कार,
दिल्ली की जनता भाजपा से कुछ प्रश्न पूछना चाहती है इसलिए मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं.
आपके यहां CM पद के तीन दावेदार हैं. मैं काफी पेशोपेश में था कि ये पत्र किसे लिखूं. चूंकि आप तीनों में सबसे वरिष्ठ एवं अनुभवी हैं, इसलिए आपको लिख रहा हूं.
दिल्ली की जनता आपसे कुछ प्रश्न पूछना चाहती है-
1- क्या भाजपा दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के पक्ष में है?
2-क्या भाजपा दिल्ली के लोगों का पानी का बकाया बिल माफ करने के पक्ष में है?
3- केजरीवाल जी को टक्कर देने के लिए आने वाले चुनाव में भाजपा का CM पद का उम्मीदवार कौन है?
दिल्ली में मैं जहां भी जाता हूं, दिल्ली के लोग यही प्रश्न पूछ रहे हैं। भाजपा की आदत है कि या तो किसी प्रश्न का जवाब नहीं देते और अगर देते हैं तो फिर घुमा फिरा कर देते हैं. कृप्या दिल्ली की जनता को इनके साधे-साधे जवाब दीजिएगा.
मैं उम्मीद करता हूं कि 24 घंटे में आप या तो मुझे पत्र लिखकर अथवा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन प्रश्नों के जवाब देंगे.
आपका शुभेच्छु
संजय सिंह
संजय सिंह की चिट्ठी की मूल कॉपी
दिल्ली: पानी बिल पर नई माफी योजना
अन्य खबरें :
बीजेपी नेता विजय गोयल ने स्वीकारी मनीष सिसोदिया की चुनौती, कहा - आओ इस सरकारी स्कूल चलें
दिल्ली की पहली महिला ऑटो ड्राइवर को लूटा, दुख भरी कहानी का हुआ सुखद अंत...
अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप- मेरा PSO नहीं, 'मोदीजी मुझे मरवाना चाहते हैं', जानें पूरा मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं