विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2014

आप के तीन विधायक पहुंचे गोवा, बीजेपी में जाने की अटकलें

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी में आज काफी अफरातफरी की स्थिति रही, क्योंकि इसके तीन विधायक जब दिल्ली से विमान के जरिए गोवा पहुंचे तो अटकलें लगाई जाने लगीं कि वे भाजपा से जुड़ सकते हैं। हालांकि पार्टी ने इस तरह के कयासों को खारिज कर दिया है।

आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी हमेशा की तरह एकजुट है। उन्होंने इस तरह की किसी भी अटकल को खारिज कर दिया कि पार्टी के विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

आप के तीन विधायक, अशोक कुमार चौहान, धर्मेंद्र सिंह कोली और प्रकाश जरवाल आज दोपहर दिल्ली से रवाना हुए और गोवा पहुंचे। इसके बाद पार्टी ने उनसे संपर्क किया और फौरन दिल्ली आने को कहा।

सूत्रों ने दावा किया कि तीनों विधायक भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से मिलने के लिए गोवा गए। पार्टी के एक सूत्र ने बताया, 'उन्हें दिल्ली हवाईअड्डे पर देखा गया जिसके बाद पार्टी ने विधायकों से संपर्क की कोशिश की। लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो पाया।' उन्होंने कहा, '(हालांकि) जैसे ही गोवा पहुंचे, पार्टी उन विधायकों में से एक से संपर्क साधने में सफल रही और साफ तौर पर कहा गया कि उन्हें फौरन लौटना चाहिए।'

हालांकि सिसोदिया ने बताया कि आप का कोई विधायक पार्टी से अलग नहीं हो रहा और पार्टी के तीनों विधायकों के बीजेपी से जुड़ने के किसी भी दावे को उन्होंने खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, 'क्या आप विधायक दिल्ली नहीं छोड़ सकते। अगर कांग्रेस और भाजपा के विधायक दिल्ली से जा सकते हैं तो हमारे विधायक ऐसा क्यों नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने हमारी पार्टी को तोड़ने के लिए कई चालें चली हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाई।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, बीजेपी, मनीष सिसोदिया, गोवा, अशोक कुमार चौहान, धर्मेंद्र सिंह कोली, प्रकाश जरवाल, AAP, Aam Aadmi Party, BJP, Manish Sisodia, Goa