विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2015

अपनी ही सरकार के खिलाफ AAP विधायक पंकज पुष्कर का सत्याग्रह शुरू

अपनी ही सरकार के खिलाफ AAP विधायक पंकज पुष्कर का सत्याग्रह शुरू
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में एक के बाद एक बगावती आवाजें उठ रही हैं। पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर ने मंगलवार से अपनी ही सरकार के खिलाफ सत्याग्रह शुरू कर दिया। पुष्‍कर यह सत्‍याग्रह संगम विहार कॉलोनी में कर रहे हैं।

पुष्कर का आरोप है कि अनियमित कॉलोनी संगम विहार में सुविधाओं की कमी को लेकर है और उनकी विधानसभा में कच्‍ची बस्तियों के विकास पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया जा रहा। तिमारपुर से विधायक पंकज पुष्कर ने बताया कि संगम विहार की कमियों को लेकर वह कई बार सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लिख चुके हैं।

इसके अलावा वह विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। लिहाज़ा उन्होंने सत्याग्रह करने का फैसला किया है। योगेंद्र यादव के समर्थक पुष्कर पहले भी केजरीवाल के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखा चुके हैं। ऐसे में पार्टी के दो सांसदों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब सबकी नज़रें पुष्कर और केजरीवाल पर हैं। आपको बता दें कि 6 सितंबर को पुष्‍कर अपनी मांगों को लेकर सीएम केजरीवाल के घर के सामने धरने पर बैठेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, पंकज पुष्कर, पंकज पुष्कर करेंगे सत्याग्रह, अरविंद केजरीवाल, AAP, Pankaj Pushkar, Satyagraha, Delhi, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com