विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ी

दिल्ली शराब नीति केस (Delhi liquor policy case) में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की कस्टडी कोर्ट ने 29 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ गई है.

दिल्ली शराब नीति केस (Delhi liquor policy case) में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की कस्टडी कोर्ट ने 29 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. आज सिसोदिया की सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की कस्टडी खत्म हो गई थी. अब सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 18 अप्रैल को सुनवाई करेगा. उधर, रविवार को CBI ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की.पूछताछ खत्म होने के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बात की. कही कि एजेंसी ने मुझसे 56 सवाल किए. मैं मेहमाननवाजी के लिए CBI अधिकारियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने दोस्ताना तरीके से सवाल पूछे.

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था. यहां ED ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी, जेल से ही एजेंसी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था.

सिसोदिया से ईडी ने तिहाड़ जेल में की थी पूछताछ 
ईडी की टीम ने मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी. ED ने बताया था कि नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी. इस मामले में ED ने 6 मार्च को हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया था. इस मामले में तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता का नाम भी आया था.
 

यह भी पढ़ें:  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com