विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2022

'BJP अहंकारी पार्टी, AAP को एक मौका दीजिए' : गुजरात में तिरंगा यात्रा के दौरान केजरीवाल

AAP Road Show in Gujarat : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं.

AAP Tiranga Yatra : अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा भी किया.

नई दिल्ली:

पंजाब चुनाव में अपनी प्रचंड जीत के बाद उत्साहित अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने अपना ध्यान गुजरात पर केंद्रित कर दिया है. गुजरात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गृह क्षेत्र है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पहले दिन भगवंत मान के साथ, केजरीवाल ने आज अहमदाबाद में साबरमती आश्रम का दौरा किया और शहर में एक रोड शो में भाग लिया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भीड़ से कहा कि 'AAP को एक मौका दें.'

केजरीवाल ने रोडशो से पहले कहा कि भाजपा 25 साल से राज्य में सत्ता में होने के कारण ''अहंकार में डूबी'' हुई है और जनता को उनकी पार्टी को ''एक मौका ''देना चाहिये. केजरीवाल और मान के साथ गुजरात आम आदमी पार्टी के नेता ईशुदान गढ़वी और गोपाल इतालिया भी मौजूद थे. मान ने कहा, 'दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात की तैयारी.'

गुजरात में AAP ने विशाल 'तिरंगा यात्रा' से दिखाई ताकत, देखें- PHOTOS और VIDEO

केजरीवाल ने कहा कि वह राजनीति करना नहीं जानते, लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करना जानते हैं .उन्होंने कहा, 'दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार खत्म किया, पंजाब में भगवंत मान ने दस दिन में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया. 25 साल के शासन के बाद, वे अहंकार से भरे हुए हैं ... आप को मौका दें, जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने दिया.'

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार आने के दस दिनों में ही भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है. दिल्ली में भी यह पहले ही हो चुका है. उन्होंने जनता के बीच सवाल दागा, क्या गुजरात में भी घूस मांगी जाती है तो पब्लिक ने हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी का 25 साल का शासन हो गया है, अब एक मौका आम आदमी पार्टी को मिलना चाहिए ताकि यहां भी ईमानदार व्यवस्था कायम की जा सके. 

Gujarat: साबरमती आश्रम पहुंच केजरीवाल और भगवंत मान ने चलाया चरखा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं.  इसे आम आदमी पार्टी का गुजरात में चुनाव प्रचार की शुरुआत के तौर पर माना जा रहा है. गुजरात में चुनाव अभी करीब नौ महीने दूर हैं औऱ नवंबर-दिसंबर में इसकी कवायद हो सकती है. इससे पहले केजरीवाल साबरमती आश्रम पहुंचे थे.  केजरीवाल और भगवंत मान ने चरखा चलाया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने साबरमती आश्रम में गेस्ट बुक में अपने विचार दर्ज किए.  उन्हें आश्रम के अधिकारियों ने उन्हें चरखे की एक प्रतिकृति और महात्मा गांधी के जीवन से जुडीं पुस्तकें भेंट की. केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली का सीएम बनने के बाद मैं पहली बार साबरमती आश्रम आया हूं. जब मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता था, तब कई बार इस जगह पर आया था. मैं जब भी यहां आता हूं, मुझे आंतरिक शांति मिलती है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com